ऑनलाइन टिकेट रद्द कराना पड़ा भारी साइबर ठग ने लगाई 77 हजार की चपत
नोएडा, 25 नवंबर । उत्तर प्रदेश के नोएड़ा में ट्रेन की टिकट ऑनलाइन रद्द कराना एक महिला को खासा महंगा पड़ा है।
नोएडा, 25 नवंबर ( उत्तर प्रदेश के नोएड़ा में ट्रेन की टिकट ऑनलाइन रद्द कराना एक
महिला को खासा महंगा पड़ा है। साइबर ठग ने महिला से मोबाइल में एक ऐप डाउनलोड करा कर
उसके खाते से 77 हजार रुपये निकाल लिए। पीड़ित महिला की शिकायत पर थाना सेक्टर 24 पुलिस
मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
नोएडा के सेक्टर 33 बी ब्लॉक में रहने वाली अनुपमा ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि उन्होंने ट्रेन की
सीट का रिजर्वेशन कराया था। किसी वजह से उनकी यात्रा स्थगित हो गई इसलिए टिकट रद्द कराने
के लिए उन्होंने ऑनलाइन नंबर तलाश किया। रेलवे से मिलती-जुलती एक वेबसाइट पर उन्हें एक
नंबर मिला। इस नंबर पर उसने संपर्क किया। फोन रिसीव करने वाले ने खुद को रेलकर्मी बताते हुए
कहा कि उनका टिकट रद्द हो जाएगा और धनराशि उनके खाते में आ जाएगी। इसके लिए उन्हें
अपने मोबाइल फोन में एक ऐप डाउनलोड करना होगा।
अनुपमा ने जैसे ही अपने मोबाइल फोन में बताए गए ऐप को डाउनलोड किया तो उनके खाते से 77
हजार रुपये की धनराशि निकल गई। बैंक से रुपए निकलने का मैसेज आने पर उन्होंने उस नंबर पर
बात करने का प्रयास किया लेकिन वह स्विच ऑफ मिला। ठगे जाने का एहसास होने पर अनुपमा ने
थाना सेक्टर 24 में अज्ञात साइबर ठग के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। थाना प्रभारी अमित
कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।