घर में अवैध रूप से चल रहे प्रसव और गर्भपात पर हुई छापेमारी

फिरोजाबाद। जनपद के थाना खैरगढ़ में घर के अंदर अवैध रूप से प्रसव तथा गर्भपात कराने वाले के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग ने थाना खैरगढ़ में तहरीर दी है।

घर में अवैध रूप से चल रहे प्रसव और  गर्भपात पर हुई छापेमारी

फिरोजाबाद। जनपद के थाना खैरगढ़ में घर के अंदर अवैध रूप से प्रसव तथा गर्भपात कराने वाले के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग ने थाना खैरगढ़ में तहरीर दी है।

खैरगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ0 रजनीकांत शर्मा को मंगलवार को सूचना मिली कि कस्बा खैरगढ़ के मोहल्ला मौजीराम बाग के एक मकान में अवैध रूप से प्रसव तथा गर्भपात का कार्य किया जा रहा है।

सूचना के आधार पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बताए गए स्थान पर छापा मारा। छापेमारी के दौरान मकान के अंदर प्रसूता का प्रसव कराया जा रहा था। वहीं सूत्रों की मानें तो थाना खैरगढ़ क्षेत्र में कई जगह इसी तरह से प्रसव तथा गर्भपात कर मरीजों के जीवन से

खिलवाड़ किया जा रहा है जिस पर स्वास्थ्य विभाग अंकुश लगाने में असफल नजर आ रहा है


चिकित्सा अधीक्षक रजनीकांत शर्मा ने बताया कि प्रसव करा रही महिला से आवश्यक दस्तावेज दिखाने के लिये कहा गया था लेकिन महिला ने दस्तावेज नही दिखाए हैं। मामले में थाना खैरगढ़ में लिखित तहरीर दी गयी है।