चेयरमैन बल्लन के आदेश पर मंडी में चलाया गया अतिक्रमण मुक्त अभियान

नई दिल्ली, 17 अक्टूबर। गाजी पुर फल एवं सब्जी मंडी परिसर में अतिक्रमण मुक्त करने हेतु ड्राइव में समिति के सचिव व सहायक सचिव प्रथम और प्रवर्तन टीम व सुरक्षा कर्मचारियों के साथ आज सुबह सड़क पर बैठकर माल बेचने वाले लोगो का मॉल जप्त कर आगे से ऐसा नहीं होगा

चेयरमैन बल्लन के आदेश पर मंडी में चलाया गया अतिक्रमण मुक्त अभियान

नई दिल्ली, 17 अक्टूबर )। गाजी पुर फल एवं सब्जी मंडी परिसर में अतिक्रमण मुक्त
करने हेतु ड्राइव में समिति के सचिव व सहायक सचिव प्रथम और प्रवर्तन टीम व सुरक्षा कर्मचारियों


के साथ आज सुबह सड़क पर बैठकर माल बेचने वाले लोगो का मॉल जप्त कर आगे से ऐसा नहीं
होगा इसकी चेतावनी देकर व लिखित में उनसे पत्र लेकर राजस्व 4000 रुपए वसूला गया। और


जिन आढ़ती ने अपने आगे रोड पर बेचने के लिए अपना समान रखा था उनके चालन किए गये तथा
ऐसे चालानों की सख्या लगभग 35 हैं। बड़ी दुकानों के साथ प्रॉपर्टी पर रखे समान को जप्त कर


उसको ख़ाली कराया गया तथा वहाँ पर लगे बोर्ड और होर्डिंग को तोड़ कर हटा दिया गया। जिन छोटी
दुकानों में ड्राइव के दौरान खाने पीने की वस्तुओं का कार्य होता हुआ पाया गया उनका चालान किया


गया। उल्लेखनीय है दो दिन पूर्व ही मंडी समिति शाहदरा की बैठक में मंडी समिति के चेयरमैन राज
कुमार बल्लन नें अधिकारीयों को फल तथा सब्जी मंडी से अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध कठोर


कार्यवाही के आदेश दिए थे। इस बाबत राज कुमार बल्लन का कहना है इस तरह की कार्यवाही
निरंतर होती रहेगी।