जाम लगाने वाले 17 ज्ञात व 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
शिकारपुर : पहासू दो दिन पूर्व क्षेत्र के गांव नगला मेवाती में नाली के विवाद में घायल सहवाज की उपचार के दौरान मौत के बाद शव को थाने के बाहर सड़क पर रख कर हंगामा
आज का मुद्दा
शिकारपुर : पहासू दो दिन पूर्व क्षेत्र के गांव नगला मेवाती में नाली के विवाद में घायल सहवाज की उपचार के दौरान मौत के बाद शव को थाने के बाहर सड़क पर
रख कर हंगामा करने और पहासू-खुर्जा मार्ग पर जाम लगाने वाले महिला सहित 17 ज्ञात व 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ एस एस आई संजीव कुमार, की तहरीर पर
मुकदमा लिखा गया है थाना प्रभारी,
ने बताया कि ग्रामीण पुलिस पर अनर्गल आरोप लगाते हुए शव को सड़क पर रख कर हंगामा और जाम लगाया
जिससे सड़क से गुजरने वाले राहगीरों और वाहनों के आवागमन में काफी परेशानी हुई थी ।