जिलाधिकारी द्वारा आज बचत भवन सभागार में प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना की समीक्षा की गई
Dm meerut

जिलाधिकारी द्वारा आज बचत भवन सभागार में प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना की समीक्षा की गई
उक्त बैठक में नगर आयुक्त नगर निगम अग्रणी बैंक प्रबंधक तथा विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधियों द्वारा प्रतिभा किया गयाl
जिलाधिकारी द्वारा इस अवसर पर बैंकों में लंबित प्रार्थना पत्रों के शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए गए साथ ही बैंक ऑफ इंडिया यूको बैंक तथा पंजाब एंड सिंध बैंक के प्रतिनिधियों द्वारा बैठक में प्रतिभाग न करने के प्रति नाराजगी व्यक्त करते हुए अग्रणी बैंक प्रबंधक को निर्देश दिए गए कि संबंधित बैंक अधिकारियों की अनुपस्थिति के संबंध में उनके उच्चाधिकारियों को तत्काल पत्र प्रेषित कराया जाए
जिलाधिकारी द्वारा आज दिनांक 11 मार्च 2022 को सायं काल 7:00 बजे नगर आयुक्त, समस्त अपर जिलाधिकारी, नगर मजिस्ट्रेट, समस्त अपर नगर मजिस्ट्रेट, समस्त उप जिला मजिस्ट्रेट, चिकित्सा विभाग के अधिकारियों, नागरिक सुरक्षा, समस्त नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायतों, विद्युत विभाग तथा जिला पंचायत राज अधिकारी के साथ आगामी होली तथा आगामी शब-ए- बारात त्योहारों को सकुशल मनाएं जाने के संबंध में वर्चुअल वीसी की गईl