सीवर-पानी के मुद्दे पर धरने पर बैठे जीवन नगर के निवासी

फरीदाबाद, 08 मई (सीवर और पेयजल संकट के मुद्दे पर जीवन नगर, भाग दो के लोगों ने रविवार को सोहना रोड पर धरना दिया। नगर निगम में शिकायत करने पर भी समाधान न किए जाने पर लोगों ने नारेबाजी की।

सीवर-पानी के मुद्दे पर धरने पर बैठे जीवन नगर के निवासी

फरीदाबाद, 08 मई । सीवर और पेयजल संकट के मुद्दे पर जीवन नगर, भाग दो के लोगों ने रविवार
को सोहना रोड पर धरना दिया।

नगर निगम में शिकायत करने पर भी समाधान न किए जाने पर लोगों ने
नारेबाजी की। लोगों ने कहा कि सोमवार को क्षेत्र के लोग निगम मुख्यालय पहुंचेंगे और यहां रोष प्रदर्शन करेंगे।


रविवार को तेज धूप में लोग सोहना रोड पर जमा हो गए थे, मगर इस दौरान कोई भी निगम अधिकारी उनकी
सुनने नहीं पहुंचा। धरने पर बैठी इनेलो की जगजीत कौर ने निगम अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर नाराजगी


जताई। कहा कि जीवन नगर में लोग सीवर समस्या से परेशान हैं। हैरानी की बात है कि जीवन नगर में कई जगह
सीवर लाइनें ही नहीं डाली गई हैं। अंकित यादव,

योगेश, राम सिंह यादव, मनीष कुमार, गजराज, नीरज प्रेमी,
अनिल कुमार, रमेश पांडेय, बाबा रामकेवल कुलदीप सिंह त

था दलबीर सिंह ने कहा कि गर्मी में पानी की किल्लत
दूर करने पर भी अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं।