ताज कॉर्निवल का होगा आयोजन
ताज महोत्सव सबसे पहले आगरा में प्री ताजमहोत्सव का आयोजन क्या जा रहा है। 17 अक्टूबर से 10 नवंबर तक चलने वाले कॉर्निवाल में निशुल्क प्रवेश रहेगा।
ताज महोत्सव सबसे पहले आगरा में प्री ताजमहोत्सव का आयोजन
क्या जा रहा है। 17 अक्टूबर से 10 नवंबर तक चलने वाले कॉर्निवाल में निशुल्क प्रवेश रहेगा। 50 से
अधिक लगेंगी फूड स्टॉल, बृज के साथ ही राजस्थानी, अवधी, मुगलई, गुजराती, दक्षिण भारतीय व्यंजनों
का लुत्फ ले सकेंगे। 17 अक्टूबर से 5 दिवसीय "हॉट एयर बैलून राइड" रहेगा। कार्यक्रम में विशेष
आकर्षक बनाने के लिए सुबह 11 बजे से रात्रि 11 बजे तक विभिन्न कार्यक्रमों की रुपरेखा बनाई गई है।
जिसका उद्देश्य टूरिस्ट का रात्रि प्रवास तथा टूरिज्म व उससे जुड़ी इंडस्ट्री का विकास का है।
ताज कॉर्निवल में पॉटरी, वुड कार्विंग, स्थानीय हैंडीक्राफ्ट तथा विभिन्न उत्पादों की स्टॉल शामिल होंगी।
प्रतिदिन स्थानीय कलाकारों द्वारा संगीत, नृत्य, लोक गीत, लोक नृत्य की सांस्कृतिक प्रस्तुति दी
जाएंगी।
मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी द्वारा शिल्पग्राम स्थित टूरिस्ट डिपार्टमेंट के अतिथि ग्रह में कला, शिल्प,
व्यंजन पर आधारित ;ताज कॉर्निवलके आयोजन के संबंध में जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि
आगरा इंटरनेशनल टूरिज्म सिटी है, लेकिन टूरिस्ट का आगरा में रात्रि में ठहराव न होना यहां की
टूरिज्म इंडस्ट्री की एक प्रमुख समस्या है, टूरिज्म तथा उससे जुड़ी इंडस्ट्री के विकास को गति देने तथा
टूरिस्ट के आगरा में रात्रि प्रवास कराने के प्रयासों के क्रम में वीकेंड नाइट कल्चरल एक्टिविटी का सदर
बाजार में शुभारंभ किया गया। जिसके सकारात्मक परिणाम मिल रहे हैं, इसी क्रम में टूरिज्म को प्रमोट
करने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों व गतिविधियों की श्रृंखला में ताज महोत्सव से पूर्व प्री ताज महोत्सव
के रूप में "ताज कार्निवल" की रूपरेखा बनाई गई है।