दादरी क्षेत्र में पेरीफेरल हाईवे पर आरटीओ की आड़ में ट्रक ड्राइवरों से लूटपाट
[ गौतम बुध नगर ] गौतम बुध नगर के ट्रांसपोर्टर गौरव शर्मा ने बताया कि मेरा ट्रांसपोर्ट का काम है मेरी गाड़ी राजस्थान से नोएडा व गाजियाबाद के लिए रोड़ी व डस्ट में चलती है
आज का मुद्दा
[ गौतम बुध नगर ] गौतम बुध नगर के ट्रांसपोर्टर गौरव शर्मा ने बताया कि मेरा ट्रांसपोर्ट का काम है मेरी गाड़ी राजस्थान से नोएडा व गाजियाबाद के लिए रोड़ी व डस्ट में चलती है जिसका नंबर RJ 40 G 6505 दिनांक 27/2/ 2024 को KMP पर मायचा के पास से रोड़ी लेकर गुजर रही थी
जिसका ड्राइवर वाजित्र पुत्र फजरूद्दीन लेकर आ रहा था रात में लगभग 1:00 बजे के आसपास एक थार गाड़ी जिसका नंबर up 16 cx 6433 है जिसने हमारी रोड़ी से भरी गाड़ी के आगे लगाकर रोकने की कोशिश की, जिसके हमारे पास वीडियो भी है जब गाड़ी नहीं रुकी तो थार गाड़ी थोड़ी आगे ले जाकर रोड के किनारे खड़ी कर उससे तीन-चार लोग उतरे और जैसे ही हमारी गाड़ी आती है तो पत्थर मार कर चलती गाड़ी के शीशे तोड़ दिए
जिससे जान माल का भी हानि हो सकती थी जिसके बाद ड्राइवर गाड़ी के शीशे टूटने से गाड़ी चलाने में समस्या हुई तो कुछ दूर जाकर गाड़ी हमने रोकी जिसके बाद वही थार गाड़ी पीछे से आती है और तमंचे के बल पर ड्राइवर के साथ मारपीट व ₹20000 लूट कर वहां से फरार हो गए, इसके बाद ड्राइवर के पास मौजूद वीडियो की मदद से हमने थार गाड़ी के मालिक का पता लगाया जिसका नाम सोनू नागर निवासी मुहफाङ दनकौर है जिसके बाद हमने 27 /2/2024 को सोनू नगर के मोबाइल नंबर 9953201212 बात की
उसने अपने अन्य साथी उसे दिन माफी नामा के लिए भेजे, जिसमें की साथियों ने जो नुकसान हुआ है उसकी भरपाई की बात की जिसके बाद ना तो मेरी गाड़ी का हुआ नुकसान की कोई भरपाई की गई,
मुझसे कासना कोतवाली सब इंस्पेक्टर अमित कुमार के सामने कॉल पर जान से मारने की धमकी दी गई जिसके बाद से मुझे सोनू नगर से जान माल का खतरा है