दिल्ली: शनि मंदिर के बाहर अवैध रेलिंग को तोड़ने पहुंचा प्रशासन
नई दिल्ली, 22 जून । देश की राजधानी दिल्ली में एक मंदिर के बाहर बने अवैध निर्माण को लेकर आम लोग और प्रशासन के बीच जबरदस्त हंगामा हुआ।
नई दिल्ली, 22 जून ( देश की राजधानी दिल्ली में एक मंदिर के बाहर बने अवैध निर्माण को
लेकर आम लोग और प्रशासन के बीच जबरदस्त हंगामा हुआ। गुरुवार को पूर्वी दिल्ली के मंडावली इलाके
में बने शनि मंदिर के बाहर लगी अवैध रेलिंग को तोड़ने पहुंचे प्रशासन का लोगों ने जबरदस्त विरोध
किया और जमकर नारेबाजी की। स्थानीय लोगों और सुरक्षाकर्मियों के बीच इसे लेकर झड़प भी हुई।
लोगों की भारी संख्या को देखते हुए स्थानीय पुलिस के साथ भारी संख्या में पैरामिलिट्री फोर्स भी मौके
पर तैनाती की गई है।
जानकारी के अनुसार लोगों ने प्रशासन की कार्रवाई का विरोध करते हुए जय श्रीराम के नारे लगाए। पूर्वी
दिल्ली के डीएम का कहना है कि यहां सिर्फ रेलिंग हटाएं आए थे और इसे हटाने का काम जारी है।
प्रशासन के मुताबिक, मंदिर नही तोड़ना है, मकसद सिर्फ रेलिंग हटा कर फुटपाथ क्लियर करना था।