खबर का असर: सीएमओ ने लिया खबर का संज्ञान

फिरोजाबाद। जनपद में एक बार फिर दैनिक "आज का मुद्दा" समाचार पत्र में प्रकाशित खबर का असर देखने को मिला है। स्थानांतरण के एक वर्ष बाद भी कई लैब टेक्नीशियन नई तैनाती पर नही पहुंचे थे मामले को दैनिक आज का मुद्दा ने प्रमुखता से उठाते हुए खबर प्रकाशित की थी।

खबर का असर: सीएमओ ने लिया खबर का संज्ञान

फिरोजाबाद। जनपद में एक बार फिर दैनिक "आज का मुद्दा" समाचार पत्र में प्रकाशित खबर का असर देखने को मिला है।

स्थानांतरण के एक वर्ष  बाद भी  कई लैब टेक्नीशियन नई तैनाती पर नही पहुंचे थे मामले को दैनिक आज का मुद्दा ने प्रमुखता से

उठाते हुए खबर प्रकाशित की थी। खबर प्रकाशित होते ही मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 नरेंद्र कुमार ने मामले में संज्ञान लेते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खैरगढ़ के चिकित्सा

अधीक्षक डॉ0 रजनीकांत शर्मा को एलटी अमित निगम को तत्काल कार्यमुक्त करने का आदेश दिए हैं साथ ही चिकित्सा अधीक्षक को मामले में कारण बताओ नोटिस जारी किया है। 


वहीं मामले में सवाल यह भी खड़ा होता है कि कई स्वास्थ्य केंद्रों में तीन वर्ष से अधिक समय से तैनात चिकित्सकों तथा स्वास्थ्यकर्मियों के स्थानांतरण की सुध विभाग कब लेता है।