धूप में बेथनापड़ा भारी
गाजियाबाद, 13 दिसंबर (। गाजियाबाद में बदमाशों के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं। ताजा मामला थाना लोनी इलाके का है।

गाजियाबाद, 13 दिसंबर गाजियाबाद में बदमाशों के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं। ताजा
मामला थाना लोनी इलाके का है।
जहां घर के बाहर हथियारों के बल पर महिला के साथ लूट की
घटना को अंजाम देकर बदमाश फरार हो गए।
यह पूरी घटना घर के बाहर लगे सीसीटीवी में रिकॉर्ड
हो गई। सीसीटीवी में साफ तौर पर दिखाई दे रहा है कि हाथ में बंदूक लिए बदमाश महिला से
उसकी चेन लूटता है। महिला डर के मारे अपनी चेन तोड़कर नीचे फेंक देती है, जिसे लेकर बदमाश
उसे धमकाते हुए फरार हो जाता है। थाना लोनी के अंकुर विहार चौकी क्षेत्र में गोकुलधाम सोसायटी
के बाहर महिला धूप में बैठी हुई थी, तभी अचानक से हथियारबंद बदमाश आकर लूट की घटना को
अंजाम देकर फरार हो जाता है।
दिनदहाड़े बदमाशों ने हथियारों के बल पर घर के बाहर धूप में बैठी
हुई महिला के साथ लूट की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। दिनदहाड़े हुई इस घटना से स्थानीय
निवासियों में डर का माहौल है। महिला और उसके परिजन बेहद सहमे हुए हैं। घटना की शिकायत
पुलिस को दी जाने पर पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गए हैं।