नरेंद्र अग्रवाल जी की पुण्यतिथि पर गायत्री मंत्रों के बीच मनाया गया आत्मचिंतन दिवस।

उद्योग व्यापार मंडल के संस्थापक स्व श्री नरेन्द्र अग्रवाल जी की छठी पुण्य तिथि आत्मचिंतन दिवस के रूप में गायत्री परिवार के सानिध्य में 11 कुंडिय यज्ञ के साथ मनायी गयी।

नरेंद्र अग्रवाल जी की पुण्यतिथि पर गायत्री मंत्रों के बीच मनाया गया आत्मचिंतन दिवस।

उद्योग व्यापार मंडल के संस्थापक स्व श्री नरेन्द्र अग्रवाल जी की छठी पुण्य तिथि आत्मचिंतन दिवस के रूप में गायत्री परिवार के सानिध्य में 11 कुंडिय यज्ञ के साथ मनायी गयी।

जिसमें नरेन्द्र अग्रवाल की के कार्यों को व्यापारी वर्ग के प्रति उनका समर्पण को याद कर स्वयं के कार्यों का चिंतन कर समाज के प्रति अपना दायित्व पूरा करने पर बल दिया। 


 इस कार्यक्रम में सांसद माननीय भोला सिंह , सादर विधायक प्रदीप चौधरी , शोपाल सिंह, करमवीर सिंह सिरोही हरी अंगिरा स्वामी परम देव डॉक्टर यतेंद्र शर्मा IMA के अध्यक्ष डॉक्टर संजीव अग्रवाल सचिव डॉक्टर रीना शर्मा  डॉक्टर सुधीर शर्मा सुभाष

तायल  वीर सेन जैन आयकर अधिकारी चतर सिंह चंद्रभूसन मित्तल सभासद सुनील शर्मा कमल कांत पालिका अध्यक्ष मनोज गर्ग पृथ्वीराज सिंह शहर के गणमान्य व प्रबुद्ध लोगों के साथ-साथ उद्योग व्यापार मंडल की टीम बी बी नगर ,जरगँवा ,नरोरा ,राजघाट

शिकरपुर ,सियाना , सिकंदरबाद आदि के व्यापारीयों  ने भी श्रधानजलि अर्पित  करते हुए सैंकड़ों लोगों की उपस्तिथि रही।
इस कार्यक्रम के संयोजक उद्योग व्यापार मंडल के चेयरमैन राजेंद्र अग्रवाल ने अश्रुपूर्ण श्रधांजलि अर्पित की।  सहयोगी महासचिव

घनेंद्र शर्मा सचिव पीताम्बर शर्मा ज़िला प्रभारी शैलेंद त्रिवेदी व नगर टीम द्वारा कार्यक्रम की समस्त व्यवस्था को सम्भाला ।
  इस कार्यक्रम का संचालन ज़िलाध्यक्ष विशाल अरोरा ने की ।


  यज्ञ की पूरी प्रक्रिया सविस्तार अखिल विश्व गायत्री परिवार शान्ति कुंज हरिद्वार की बुलंदशहर शाखा के जिला संयोजक श्री कुलदीप मित्तल जी के संचालन में सम्पन्न हुआ। जिसमें जनपद के प्रमुख कार्यकर्ताओं ने अपनी सहभागिता सुनिश्चित की। गायत्री

परिवार के परिजन श्री रविंद्र कुमार शर्मा, श्री घनेन्द्र शर्मा, श्री इंद्रपाल शर्मा, श्री अनिल मलिक, श्री अमरनाथ मिश्रा, श्री महिपाल सिंह, श्री नीरज शर्मा, श्री चंद्रभान शर्मा, श्री अंकुर भारद्वाज, श्री संजय त्यागी सियाना, श्री राजेन्द्र त्यागी सियाना, श्री बाबूराम सियाना,

श्री मुकेश शर्मा खुर्जा, आदि गायत्री परिजन तथा गायत्री शक्ति पीठ धूम मानिकपुर दादरी से संगीत टोली ने कार्यक्रम सम्पन्न कराया। यज्ञ की तैयारियां शान्ति कुंज प्रतिनिधि श्री वीरेन्द्र तिवारी जी ने सम्पन्न कराई।