रसोई के गैस सिलेंडर में लगी आग मची अफरा तफरी

नजीबाबाद : घर की रसोई में नया सिलेंडर लगाते समय अचानक आग लग गई आग लगने की सूचना से परिजनों में हड़कंप मच गया

रसोई के गैस सिलेंडर में लगी आग मची अफरा तफरी

नजीबाबाद : घर की रसोई में नया सिलेंडर लगाते समय अचानक आग लग गई आग लगने की सूचना से परिजनों में हड़कंप मच गया

आनन फानन में लोगों ने आप पर काबू पाया प्राप्त जानकारी के अनुसार नजीबाबाद के मोहल्ला बिसातीयान निवासी सोहेल की पत्नी शादमानी घर की रसोई में नया सिलेंडर लगा रही थी

कि अचानक सिलेंडर में आग लग गई जिससे रसोई का काफी सामान और काफी शादमानी जल गई तुरंत ही अफरा तफरी का

माहौल बन गया मोहल्ले वाले ने आकर आग को बुझाया और तुरंत फायर बिग्रेड को सूचना दे दी

जब तक फायर बिग्रेड की टीम पहुंची तब तक लोग आग बुझा चुके थे

लेकिन सोहेल का काफी नुकसान हो चुका था सोहेल ने बताया है

कि लगभग 60,000 का सामान जलकर राख हो गया है उन्होंने शासन से मुआवजे की मांग की है।