नवी मुंबई में डी वाई पाटिल कॉलेज के टीचर्स दे रहे स्टूडेंट्स को शिक्षा के साथ संस्कार और मानवता भी

डी वाई पाटिल के छात्र बन रहे विश्व के सभी युवा छात्रों के लिए प्रेरणा, प्रत्येक न्यू ईयर के पहले रविवार होने वाले आरफेंस स्माइल डे को विश्व का सबसे बड़ा पर्व बनाने के लिए,न्यू ईयर मना रहे अनाथ,गरीब और कैंसर पीड़ित बच्चों के सामूहिक जन्मदिवस द्वारा

नवी मुंबई में डी वाई पाटिल कॉलेज के टीचर्स दे रहे स्टूडेंट्स को शिक्षा के साथ संस्कार और मानवता भी

प्रयागराज में हैप्पी लाइफ फैमिली एंड वेलफेयर सोसायटी के संस्थापक जितेश केसरवानी द्वारा शुरू किए गए आरफेंस स्माइल डे जिसका उद्देश्य है..

.पूरे विश्व में न्यू ईयर को मनाने के तरीके को बदलना,और हर न्यू ईयर के पहले रविवार अनाथ,गरीब एवम् पीड़ित बच्चों को उनके सामूहिक जन्मदिवस द्वारा न्यू ईयर की खुशियां

और इनके चेहरे पर मुस्कान देकर  आरफेंस स्माइल डे को विश्व का सबसे बड़ा पर्व बनाना.
जितेश केसरवानी के इसी भागीरथ प्रयास को अबकी 1jan 2023 को चौथे आरफेंस स्माइल डे पर डी वाई पाटिल के BBA के युवा

स्टूडेंट उत्कर्ष केसरवानी ने मीडिया प्रभारी शनि केसरी के साथ हुए विशेष बातचीत में बताया कि,अबकी उन्होंने अपने कॉलेज के साथियों आदित्य,एडविन,तन्मय,विवेक, खुश,हर्ष,अदिति,सिमरन, दिव्या,ओवेस,अनुज,पुनीत,यश,विजय, गौरव , राहुल ,

तन्वी,वैष्णवी, ट्विंकल और अन्य मित्रों के साथ परेल स्थित वाडिया हॉस्पिटल में 250 कैंसर पीड़ित बच्चों के साथ,उनका जन्मदिवस मनाया और उनको फ्रूट बास्केट,गर्म पानी की बोतल,और बहुत सारे गिफ्ट और चॉकलेट देकर न्यू ईयर पर इन मासूमों को मुस्कान

दिया,और शाम को पनवेल स्थित अनाथ आश्रम में बच्चों को जादूगर के शो द्वारा और तमाम उपहार बांटकर खूब खुशियां दिया, उत्कर्ष केसरवानी ने इस कार्य के लिए प्रेरणास्रोत अपने डी वाई पाटिल कॉलेज बेलापुर के सभी टीचर्स और जितेश केसरवानी को

 बताया,और बताया कि, अगले वर्ष पांचवा आरफेंस स्माइल डे, जो कि 7JAN 2024 रविवार को मनाया जाएगा,उसके लिए डी वाई पाटिल के मित्र हर्ष दिवेकर और काफी मित्रों ने और सभी टीचर्स ने संकल्प लिया है,इसे पूरी मुंबई में भव्य तरीके से सेलिब्रेट करने

का,जिससे ज्यादा से ज्यादा अनाथ,गरीब और पीड़ित बच्चो को,उनके जन्मदिवस द्वारा मुस्कान मिल सके,और यह विश्व का सबसे बड़ा पर्व बन सके,और जितेश केसरवानी के इस सपने को साकार करने में डी वाई पाटिल कॉलेज के सभी स्टूडेंट और टीचर्स की

विशेष भूमिका रहेगी,और यह विश्व का ऐसा पहला पर्व बनेगा,जिसे आने वाले समय में सभी राष्ट्र और सभी धर्म मिलकर एक साथ मनाएंगे,और फिर जब एक साथ,एक ही दिन सभी लोग इन बच्चो के लिए कुछ सोचना शुरू करेंगे,तो कोई इन मासूम बच्चो की

शिक्षा के लिए सोचेगा,तो कोई रोजगार के लिए,तो कोई इनके विकास के लिए,और केवल इस उत्सव के द्वारा ही पूरे विश्व से अनाथ बच्चो की सभी समस्याएं एक ही दिन में समाप्त हो जाएंगी.


मीडिया प्रभारी शनि केसरी ने बताया कि, डी वाई पाटिल कॉलेज के स्टूडेंट और टीचर की तरह अच्छी सोच और पहल अगर विश्व के सभी कॉलेज और स्कूलों के टीचर्स और स्टूडेंट कर दें,तो अगले वर्ष पांचवे आरफेंस स्माइल डे 7JAN 2024 पर विश्व के सभी

अनाथ,गरीब और पीड़ित बच्चे एक साथ मुस्कुराहट पा सकते हैं,और इस उद्देश्य के लिए,सभी प्रदेशों के मुख्यमंत्री और माननीय

प्रधानमंत्री जी को भी आगे आना चाहिए,जिससे ये विश्व का सबसे बड़ा और पवित्र पर्व बन सके,जिस दिन सभी मनुष्य मानवता के लिए जिएं,और ईश्वर भी अपनी बनाई संरचना मानव पर गर्व कर सकें.....