नोएडा के अघापुर में बिना लाइसेंस के मानकों को ताक पर रखकर खाद्य पूर्ति विभाग व स्थानीय पुलिस के संरक्षण में अवैध तरीके से चल रही दर्जनभर मीट की दुकाने

नोएडा के अघापुर में बिना लाइसेंस के मानकों को ताक पर रखकर खाद्य पूर्ति विभाग व स्थानीय पुलिस के संरक्षण में अवैध तरीके से चल रही दर्जनभर मीट की दुकाने

नोएडा के अघापुर में बिना लाइसेंस के मानकों को ताक पर रखकर खाद्य पूर्ति विभाग व स्थानीय पुलिस के संरक्षण में अवैध तरीके से चल रही दर्जनभर मीट की दुकाने

नोएडा थाना थाना 49 क्षेत्र के सेक्टर 41 अगापुर गांव मे नाले के पास दर्जनभर दुकाने बिना लाइसेंस के संचालित की जा रही है, मीट की दुकानों में किसी भी प्रकार के शासन प्रशासन के नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है

स्थानीय लोगों ने बताया कि दर्जनभर मीट की दुकानों में से एक से दो ही दुकानों के पास पर्याप्त तौर पर लाइसेंस है और बाकी की अन्य दुकाने स्थानीय पुलिस और खाद्य पूर्ति विभाग की मिलीभगत से संचालित की जा रही है

, खुले में मीट और मास की काट पीट होने से गंदगी का अंबार लगा रहता है मीट से निकलने वाली दुर्गंध से आने जाने वालों लोगों को बड़ी समस्या का सामना करना पड़ता है ,

मीडिया सूत्रों की माने तो पता चला कि क्षेत्र के खाद्य पूर्ति विभाग अधिकारियों को जब तक बिना लाइसेंस के संचालित हो रही मीट की दुकानों से मोटी रकम जाती रहती है

तब तक इन बिना लाइसेंस के अवैध तरीके से चल रही मीट की दुकानों पर कोई कार्यवाही नहीं होती है, अब सबसे बड़ा सवाल तो यह है

कि अगर अवैध तरीके से मिलीभगत करके मीट की दुकान चलानी है तो मीट की दुकान की लाइसेंस की ढकोसला बाजी प्रक्रिया क्यों की जाती है

, खाद्य पूर्ति विभाग इतना लापरवाह हो गया है कि लगातार पर कार्यवाही करने की वजह लगातार दी जा रही सूचनाओं पर को नजरअंदाज कर रहा है

अब देखना यह होगा कि हाल ही में कुछ दिनों पहले कार्यवाही के नाम से जाने जाने वाले गौतम बुध नगर के जिलाधिकारी शासन में

बैठे भ्रष्ट व लापरवाह अधिकारियों पर कार्यवाही कर भी पाएंगे या नहीं या फिर भ्रष्ट तरीके चल रहे सिस्टम का बनेंगे पार्ट