नोएडा पुलिस अलर्ट

नोएडा, 08 अप्रैल (रविवार, 9 अप्रैल को नोएडा के सेक्टर 45 स्थित कांशी राम चौराहे से नोएडा स्टेडियम तक हनुमान जन्मोत्सव की शोभायात्रा निकाली जाएगी.

नोएडा पुलिस अलर्ट

नोएडा, 08 अप्रैल । रविवार, 9 अप्रैल को नोएडा के सेक्टर 45 स्थित कांशी राम चौराहे से
नोएडा स्टेडियम तक हनुमान जन्मोत्सव की शोभायात्रा निकाली जाएगी. इसमें करीब 50 हजार से


अधिक लोगों के शामिल होने की संभावना जताई गई है. पुलिस शोभायात्रा को लेकर अलर्ट है. चप्पे-
चप्पे पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं.

यह जानकारी नोएडा के एडिशनल डीसीपी शक्ति मोहन
अवस्थी ने ईटीवी भारत से बातचीत में दी.


हनुमान जयंती शोभायात्रा नोएडा के विभिन्न सेक्टरों से होते हुए सेक्टर-21ए स्टेडियम पर संपन्न
होगी. यात्रा के दौरान किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी ना हो इसके लिए 1000 पुलिसकर्मियों को तैनात


किया गया है. जुलुस के दौरान वर्दी के साथ-साथ सिविल ड्रेस में भी पुलिसकर्मी मौजूद रहेगी. सिविल


पुलिस के साथ ही पीएसी और अर्धसैनिक बल भी तैनात किए गए हैं. 10 किलोमीटर की इस
शोभायात्रा में हर 9 मीटर पर एक पुलिसकर्मी तैनात रहेगा.


एडीसीपी ने बताया कि पूरे क्षेत्र को 11 सेक्टर, 5 जोन और 2 सुपर जोन में बांटा गया है. सेक्टरों में
इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी रहेंगे. जबकि जोन स्तर पर एसीपी की तैनाती की गई है. वहीं सुपर जोन


में एडिशनल पद के अधिकारी रहेंगे. इसके साथ ही दो ड्रोन को निगरानी के लिए लगाया गया है, जो


यात्रा के शुरुआत और आखिरी में साथ रहेंगे. उन्होंने बताया कि इस यात्रा के दौरान अतिसंवेदनशील
क्षेत्र थाना फेस वन क्षेत्र को माना गया है, जहां पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात रहेंगे.


शोभा यात्रा पर एडीसीपी नोएडा का बयान: शोभायात्रा के संबंध में एडिशनल डीसीपी ने बताया कि
तमाम पुलिसकर्मियों के साथ नोएडा कमिश्नर लक्ष्मी सिंह द्वारा स्तरीय रूट का निरीक्षण किया गया


है. ड्यूटी में तैनात पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि आम
जनता को शोभा यात्रा के दौरान यातायात की समस्या का सामना न करना पड़े, इसके लिए रूट


डायवर्जन भी किया गया है. लोग वैकल्पिक रास्तों का प्रयोग कर अपने गंतव्य तक आसानी से जा


सकेंगे. एडीसीपी ने कहा कि शोभा यात्रा के दौरान किसी भी असामाजिक तत्व द्वारा अगर सौहार्द
बिगाड़ने का प्रयास किया गया तो, पुलिस उसके साथ सख्ती से पेश आएगा.