नोएडा में पकड़े गए दो शातिर ठग

नोएडा, 29 अप्रैल ( नोएडा के सेक्टर-63 से पुलिस ने दो बेहद शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है। इन ठगों ने ठगी के मामले में दुनिया के मशहूर ठग नटवर लाल को भी मात दे डाली है।

नोएडा में पकड़े गए दो शातिर ठग

नोएडा, 29 अप्रैल । नोएडा के सेक्टर-63 से पुलिस ने दो बेहद शातिर ठगों को गिरफ्तार
किया है। इन ठगों ने ठगी के मामले में दुनिया के मशहूर ठग नटवर लाल को भी मात दे डाली है।


शातिर दिमाग का प्रयोग करके इन ठगों ने 6 करोड़ से भी अधिक रूपये की ठगी की है।
सूरजपुर थाने की पुलिस ने सेक्टर-63 में छापा मारकर दो शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है।


गिरफ्तार ठगों के नाम पंकज शर्मा उर्फ प्रदीप शर्मा पुत्र रामप्रसाद शर्मा तथा दीपक शर्मा पुत्र
भानुप्रताप शर्मा हैं। ठग पंकज शर्मा उर्फ प्रदीप इन दिनों गाजियाबाद के गोविंदपुरम में रह रहा था।


वह मूलरूप से बुलंदशहर के ख्यासपुर गांव का रहने वाला है। उसकी उम्र 32 वर्ष है। दूसरा ठग
दीपक 22 वर्ष की उम्र का है और गौतमबुद्धनगर जिले के जारचा कस्बे का रहने वाला है।

इन दोनों ने एक परिचित महिला को अपने जाल में फंसाकर उस महिला तथा उसके पुत्र के आधार
कार्ड व दूसरे जरूरी दस्तावेज लेकर एक फर्जी कंपनी खोली। एआर ट्रेडिंग के नाम से खोली गई इस


कंपनी में सबकुछ फर्जी था। कंपनी का आईसीआईसीआई बैंक में खाता भी खोला गया। इस कंपनी के
नाम पर स्क्रैप तथा दूसरे घरेलू सामानों के फर्जी बिल काटकर 6 करोड़ रूपये का जीएसटी क्लेम


लिया गया। यानि ठग इतने शातिर थे कि उन्होंने सरकार के जीएसटी विभाग को भी नहीं बख्शा
और सरकार के 6 करोड़ रूपये ठग लिए।


इन दोनों शातिर ठगों को नोएडा की साइबर क्राईम व सूरजपुर थाने की संयुक्त टीम ने सेक्टर-63 के
भूखंड संख्या डी-335 से पकड़ा है। इसी पते पर ठग फर्जी कंपनी चला रहे थे। गिरफ्तारी के समय


ठगों के कब्जे से 4 स्मार्ट फोन, 20 एटीएम कार्ड, 22 चेकबुक, एक पेन कार्ड, 3 आधार कार्ड, 12
लाख रूपये नकद और सफेद रंग की एमजी हेक्टर कार बरामद हुई है। बरामद हुई कार का नम्बर


यूपी-14 एफबी-5888 है। नोएडा पुलिस की इस कार्रवाई की सर्वत्र सराहना की जा रही है। नागरिकों
का कहना है कि यदि यह ठग पकड़े न गए होते तो न जाने कितने करोड़ और ठग लेते।