रेडियंट पब्लिक स्कूल में सरस्वती पूजन कार्यक्रम का आयोजन
सैल्यूट तिरंगा संगठन के तत्वावधान में बसंत पंचमी के अवसर पर रेडियंट पब्लिक स्कूल में सरस्वती पूजन के कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।इस कार्यक्रम मेंउपस्थित सभी महिलाओं ने विद्या की देवी सरस्वती के सम्मुख दीप जलाकर विधिवत पूजा अर्चना की।
सैल्यूट तिरंगा संगठन के तत्वावधान में बसंत पंचमी के अवसर पर रेडियंट पब्लिक स्कूल में सरस्वती पूजन के कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।इस कार्यक्रम मेंउपस्थित सभी महिलाओं ने विद्या की देवी सरस्वती के सम्मुख दीप जलाकर विधिवत पूजा अर्चना की।
इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉक्टर विनीता त्यागी ने वहाँ पर उपस्थित सभी को वसंत पंचमी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जिस प्रकार हम अपने परिवार को चलाने मे अपनी भूमिका का निर्वाह करते हैं उसी प्रकार इस देश को आगे बढ़ाने व सक्षम बनाने में भी हम सभी को आगे बढ़कर अपना योगदान देना चाहिए।हमें सदैव दूसरों की मदद करनी चाहिए और दूसरों की मदद करने से हमें आत्मिक शांति का अनुभव होता है। और हमारे अंदर एक सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है ।
इस अवसर पर सैल्यूट तिरंगा संगठन की सदस्य सीमा सिंह ,कंचन लता ,कंचन ,कुसुम बालियान ,वन्दना यादव , बीना शर्मा कमलेश ,नूतन ,आदि उपस्थित रहे।