पुण्यतिथि के मौके पर याद किये गये वीरेंद्र सिंह सिरोही
स्वर्गीय विधायक के पुत्र दिग्विजय सिरोही ने परिवार के साथ उनकी पुण्यतिथि पर बुधवार को घर पर हवन आदि किया और उनको याद करते हुए श्रधांजलि दी।
*सोनू कौशिक -आज का मुद्दा*
बुलंदशहर। सदर विधानसभा से विधायक रहे स्व.वीरेंद्र सिंह सिरोही की द्वितीय पुण्यतिथि पर उनको उनके परिजनों के साथ साथ बीजेपी के दिग्गजों ने भी याद किया।
स्वर्गीय विधायक के पुत्र दिग्विजय सिरोही ने परिवार के साथ उनकी पुण्यतिथि पर बुधवार को घर पर हवन आदि किया और उनको याद करते हुए श्रधांजलि दी।
वहीं पूर्व विधायक स्व. वीरेंद्र सिंह सिरोही के बारे में उनको समर्थकों ने भी कहा कि आज सदर विधानसभा की राजनीति में उनकी कमी खलती है।उनके विधायक रहते हुए सदर विधानसभा क्षेत्र में रिकॉर्ड विकास कार्य हुए थे।