होली पर 350 करोड़ रुपये का होगा कारोबार

नोएडा में होली के अवसर पर बाजारों में खरीदारी का माहौल हर साल की तरह इस बार भी जोरदार है। त्योहार में अब चार दिन बचे हैं, ऐसे में नोएडा के बाजार भी होली के रंग में पूरी तरह से रंग गये हैं।

होली पर 350 करोड़ रुपये का होगा कारोबार

होली पर 350 करोड़ रुपये का होगा कारोबार

नोएडा में होली के अवसर पर बाजारों में खरीदारी का माहौल हर साल की तरह इस बार भी जोरदार है। त्योहार में अब चार दिन बचे हैं, ऐसे में नोएडा के बाजार भी होली के रंग में पूरी तरह से रंग गये हैं। खरीदारी के लिए बाजारों में भारी भीड़ उमड़ रही है। व्यापारी वर्ग और बाजार संघों का अनुमान है कि इस वर्ष होली के सप्ताह में करीब 350 करोड़ रुपये का कारोबार होने की उम्मीद है,

जिसमें करीब 100 करोड़ रुपये के होली की पोशाकें और 100 करोड़ के आसपास मिठाइयों का कारोबार होने की उम्मीद है।