जिले के लिए बाढ नियंत्रण को लेकर 14 परियोजनाएं की जा रही हैं तैयार-उपायुक्त

उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि पंचकूला जिलें में आपदा प्रबंधन को रोकने के लिए 14 परियोजनाएं तैयार की जा रही हैं, जिनके लिए प्रस्तावित बजट लगभग 7.67 करोड रूपये है।

जिले के लिए बाढ नियंत्रण को लेकर 14 परियोजनाएं की जा रही हैं तैयार-उपायुक्त

जिले के लिए बाढ नियंत्रण को लेकर 14 परियोजनाएं की जा रही हैं तैयार-उपायुक्त

पंचकूला,  शशि किरण अरोड़ा आज का मुद्दा--
उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि पंचकूला जिलें में आपदा प्रबंधन को रोकने के लिए 14 परियोजनाएं तैयार की जा रही हैं, जिनके लिए प्रस्तावित बजट लगभग 7.67 करोड रूपये है। उन्होने बताया कि इन 14 परियोजनाओं को पूरा करके प्रशासन जिलें में बाढ नियंत्रण पर कार्य कर सकता है। 
उपायुक्त  लघु सचिवालय  में अतिरिक्त मुख्य सचिव राजस्व एवं आपदा प्रबंधन हरियाणा डाॅ सुमिता मिश्रा द्वारा चंडीगढ से आयोजित वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुडकर बाढ नियंत्रण परियोजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दे रही थी। उन्होने बताया कि जिले के चारों खंडों रायपुररानी, कालका, मोरनी, बरवाला में बाढ नियंत्रण को लेकर 14 परियोजनाओं पर कार्य होना है। इसके लिए लगभग 7.67 करोड रूपये का बजट खर्च होना है। अतिरिक्त मुख्य सचिव राजस्व एवं आपदा प्रबंधन हरियाणा डाॅ सुमिता मिश्रा ने  चंडीगढ से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के आयुक्त एवं सभी उपायुक्तों को जिलों में बाढ रोकने के लिए ठोस प्रबंध को लेकर उचित दिशा निर्देश दिए। 

इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव, जिला राजस्व अधिकारी डाॅ कुलदीप सिंह, कार्यकारी अभियंता सिंचाई विभाग अनुराग अग्रवाल, जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के कार्यकारी अभियंता समीर शर्मा सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।