रोहतक में मतगणना वाले दिन विशेष सुरक्षा प्लान लागू होगा
रोहतक (डा. इंद्रा राय ,आज का मुद्दा)।नगर निगम रोहतक व नगर पालिका कलानौर के आम चुनाव के मतों की गणना होनी है।

रोहतक में मतगणना वाले दिन विशेष सुरक्षा प्लान लागू होगा
रोहतक (डा. इंद्रा राय ,आज का मुद्दा)।
नगर निगम रोहतक व नगर पालिका कलानौर के आम चुनाव के मतों की गणना होनी है। पुलिस अधीक्षक ने मतदान केन्द्रों के आस-पास लगने वाले नाकों का भी दौरा किया तथा संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए है। पुलिस अधीक्षक ने मतगणना के दौरान ड्यूटी पर तैनात किए गए सभी अधिकारियों को ड्यूटी बारे संबोधित किया। सभी को उनकी ड्यूटी बारे विस्तार से अवगत कराया गया। निष्पक्ष व ईमानदारी से अपनी ड्यूटी करने बारे सख्त हिदायत दी गई। पुलिस द्वारा डयूटियो की रिहर्सल की गई है।
मतगणना के लिए रोहतक पुलिस द्वारा विशेष सुरक्षा प्लान तैयार कर 4 लेयर की सुरक्षा के पुख़्ता बंदोबस्त किये गया है। मतगणना केन्द्रों व चारों तरफ की सुरक्षा के लिये 03 राजपत्रित अधिकारी, 17 निरीक्षक रैंक के अधिकारी व अन्य अधिकारी व जवान मौजूद रहेगे। मतगणना भवन व आस-पास भारी संख्या में पुलिस बल तैनात होगा।
मतगणना भवन के अंदर प्रवेश करने वाले अधिकृत व्यक्ति को उच्च स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था से गुजरना होगा। जिला मजिस्ट्रेट द्वारा धारा 163 बीएनएस के तहत जारी किए गए आदेशों को प्रभावी ढ़ंग से लागू किया जाएगा।
मतगणना केन्द्रों, कैम्पस के अंदर व बाहर सुरक्षा व कानून व्यवस्था के पुख्ता बंदोबस्त किए गए है। प्रत्येक अधिकृत व्यक्ति को चार स्तरीय सुरक्षा जांच से होकर गुजरना होगा। मोबाईल फोन, इलेक्ट्रोनिक गैजेट व अन्य आपत्तिजनक वस्तु का मतगणना केन्द्र के अंदर लेकर जाना निषेध है। किसी भी प्रकार की कानून व्यवस्था स्थिती से निपटने के लिए दंगा निरोधक उपकरण से सुसज्जित पुलिस बल तैनात रहेगा। मतगणना के दौरान राइडर व पीसीआर गश्त में मौजूद रहेगी तथा यातायात व कानून व्यवस्था को बनाए रखेगी।
सूचना के आदान प्रदान में तीव्रता लाने के लिए जिला कंट्रोल रूम में अतिरिक्त जवान तैनात किए गए है। प्रत्येक अधिकारी से पल-पल की रिपोर्ट ली जाएगी। जिला पुलिस द्वारा बैरिकडिंग की गई है। बैरिकडिंग मेडिकल मोड, पावर हाउस चौक, दिल्ली बाईपास चौक व एमडीयू गेट न. 02 के सामने की गई है।
रूट डायवर्टः-
दिल्ली बाईपास चौक से मेडिकल मोड़ तक मार्ग पर आमजन के आवागमन दिनांक 12.03.2025 को प्रातः 5:00 बजे से मतगणना ख़त्म होने तक बन्द रहेंगा। यातायात डायवर्ट करने के लिए नाके लगाए गए है। नाकाबंदी के बीच के रिहायशी एरिया सैक्टर-14, देव कॉलोनी, ऑफ़िसर कॉलोनी में रहने वाले व्यक्तियों को अपना पहचान पत्र साथ रखना होगा। पहचान-पत्र की जांच के बाद ही नाकों से आगे उनके निवास स्थान की तरफ जाने की छूट दी जाएगी।
1. आपत्त वाहनों को पीजीआईएमएस मे जाने के लिये नाकाबन्दी से जाने की छूट दी जाएगी। दिल्ली बाईपास से महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी के गेट न. 1 या गेट न. 02 से प्रवेश कर पीजीआईएमएस की तरफ जायेगे।
2. शहर से दिल्ली बाईपास की तरफ जाने वाले वाहन चालक सोनीपत स्टैंड, शीला बाईपास होते हुये दिल्ली बाईपास की तरफ जाये।
3. डी-पार्क से दिल्ली बाईपास चौक की तरफ जाने वाले वाहन वाया मॉडल टाउन, शीला बाईपास चौक होते हुए दिल्ली बाईपास चौक की तरफ जाए।
4. दिल्ली बाईपास चौक से शहर की तरफ आने वाले व्यक्ति शीला बाईपास होते हुए या रुपया चौक, झज्जर चुंगी होते हुए शहर में प्रवेश कर सकते है।
5. दिल्ली की तरफ से आने वाले बडें वाहन, बस आदि को होटल मैनेजमेंट टी-प्वाईंट से डायवर्ट किया जाएगा। भारी वाहन नान्दल भवन, बोहर नहर पुल होते हुए शहर में प्रवेश कर सकते है।
6. जाट भवन की तरफ से दिल्ली की तरफ जाने वाले भारी वाहनों को सोनीपत रोड, बोहर नहर पुल, आईएमटी होते हुए दिल्ली रोड़ पर डायवर्ट किया जाएगा।
पार्किंगः-
मतगणना के दौरान आने वाले ऑफिसर व पोलिंग एजेंट के लिये अलग से पार्किंग की व्यवस्था की गई है। मतगणना के दौरान ड्यूटी लगने वाले अधिकारी अपने-2 आईडी कार्ड साथ लेकर आयेगे। मतगणना में ड्यूटी पर लगे अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए जाट कॉलेज के ग्राउंड में पार्किंग की व्यवस्था की गई है। एजेंटों के लिये पंडित नेकी राम शर्मा कॉलेज व महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी में पार्किंग की व्यवस्था की गई है। मतगणना में आने वाले व्यक्ति अपना वाहन पार्किंग स्थल पर ही खड़ा करे। सड़क पर किसी भी वाहन को खड़ा होने नही दिया जाएगा।
प्रवेश द्वारः-
मतगणना में जाने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों व एजेंटों के लिए दिल्ली रोड पर स्थित जाट स्कूल के गेट से प्रवेश मिलेंगा। मतगणना के दौरान आने डयूटी पर आने वाले सभी अधिकारी/ कर्मचारी अपना आई कार्ड साथ लेकर आएंगे। बिना आईडी कार्ड किसी को भी अंदर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
मीडिया प्रवेश द्वारः-
मीडिया के लिये जिला प्रशासन द्वारा अलग से छोटूराम पॉलिटेक्निक के ब्लॉक-1 मे मीडिया सेंटर बनाया गया है। मीडिया कर्मी अपना पहचान पत्र साथ लेकर आये। मीडिया के वाहनो के लिये छोटूराम पॉलिटेक्निक गेट, दिल्ली रोड से प्रवेश करेंगे तथा छोटूराम लॉ कॉलेज की पार्किंग में अपने वाहनो को पार्क करेगे।
अपीलः-
रोहतक पुलिस की तरफ से आमजन से अपील है कि दिल्ली बाईपास चौक से मेडिकल मोड़ तक के मार्ग को छोड़कर अन्य वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करते हुए अपने गंतव्य तक पहुँचे। कानून एवं यातायात व्यवस्था बनाए रखने में जिला पुलिस को सहयोग करे। अफवाहों पर ध्यान न दे।
किसी भी प्रकार की भ्रामक व आपत्तिजनक सामग्री को सोशल मीडिया पर प्रसारित न करे। रोहतक पुलिस सोशल मीडिया पर नजर रखे हुए है। कानून की अवहेलना करने वालो के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।