प्रेमी से शादी करने के लिए युवती ने रची साजिश

नोएडा, 02 अगस्त कहते हैं प्यार अंधा होता है, लेकिन कभी-कभी इतना अंधा हो जाता है कि अपने माता-पिता तो दूर की बात, प्रेमी और प्रेमिका अपनी इज्जत भी दांव पर लगा देते हैं। ऐसा ही एक मामला नोएडा में आया है।

प्रेमी से शादी करने के लिए युवती ने रची साजिश

नोएडा, 02 अगस्त । कहते हैं प्यार अंधा होता है, लेकिन कभी-कभी इतना अंधा हो जाता है कि अपने
माता-पिता तो दूर की बात, प्रेमी और प्रेमिका अपनी इज्जत भी दांव पर लगा देते हैं। ऐसा ही एक मामला नोएडा


में आया है। जहां पर एक लड़की ने अपने आशिक से शादी करने के लिए अपनी ही अश्लील वीडियो अपने पिता को
भिजवा दी।

इतना ही नहीं अपने प्रेमी से अपने पिता को कॉल करवाकर बुलवाया, अगर तुम अपनी बेटी की शादी
मुझसे नहीं करेंगे तो तुम्हारी बेटी की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दूंगा।


प्रेमी से शादी करने के लिए एक युवती ने ऐसा षड्यंत्र रचा, जिसे सुनकर पुलिस भी दंग रह गई। युवती एक युवक
से प्रेम करती है। उसके माता-पिता उसके प्रेमी के साथ शादी करना नहीं चाह रहे हैं। परिजनों को विवश करने के


लिए युवती ने एक योजना बनाई। उसने पहले युवक के साथ शारीरिक संबंध बनाया और अपनी अश्लील वीडियो
स्वयं बनाकर युवक को दे दिया। युवती ने युवक के माध्यम से अपने पिता के फोन पर सारी अश्लील वीडियो


भिजवायी और युवक की तरफ से पिता को धमकी दिलवाया कि अगर वह युवती से उसकी शादी नहीं करेंगे, तो वह
उसकी अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा।


पीड़ित पिता मंगलवार की सुबह इस मामले की शिकायत लेकर थाने में पहुंचा। पहले तो उसने लोक-लज्जा के
कारण पुलिस को पूरी बात नहीं बताई, लेकिन जब थाना पुलिस और महिला सुरक्षा की टीम ने उसे सांत्वना देकर


आश्वस्त किया। उसकी पूरी मदद करने का आश्वासन दिया तो उन्होंने पूरी बात बताई। जांच के दौरान पुलिस को


पता चला कि पीड़ित की बेटी ही यह पूरा खेल कर रही है। पीड़ित सदरपुर कॉलोनी में रहता है। पुलिस मामले की
जांच कर रही है।