फरीदाबाद : 1281 वाहनों का प्रदूषण का चालान कर वसूले एक करोड़ 28 लाख

फरीदाबाद, 05 नवंबर (। दिल्ली एनसीआर एरिया में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए जिला प्रशासन की तरफ से ग्रेप पॉलिसी लागू की जा चुकी है,

फरीदाबाद : 1281 वाहनों का प्रदूषण का चालान कर वसूले एक करोड़ 28 लाख

फरीदाबाद, 05 नवंबर। दिल्ली एनसीआर एरिया में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए जिला
प्रशासन की तरफ से ग्रेप पॉलिसी लागू की जा चुकी है, जिसके तहत शहर में प्रदूषण फैलाने वाले


लगभग सभी कार्यों पर रोक लगाई गई है। यातायात पुलिस द्वारा प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों का दस
हजार रूप्ए का चालान काटा जा रहा है

और 15 साल से पुराने डीजल व पेट्रोल वाहनों को इंपाउंड
करके कानूनी कार्रवाई की जा रही है।


पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि नवीनतम आंकड़ों के अनुसार अक्टूबर माह में फरीदाबाद
पुलिस ने 199 वाहनों का प्रदूषण का चालान काटकर 1990000 रुपए का जुर्माना लगाया है। इसके


साथ ही दो इस माह में 15 वर्ष पुराने 2 पेट्रोल वाहनों को इंपाउंड किया गया है। वहीं वर्ष 2022 में
अब तक 1281 वाहनों का चालान काटकर 12810000 रुपए का जुर्माना लगाया जा चुका है। 15


वर्षों से पुराने 45 पेट्रोल व 10 डीजल वाहनों को इंपाउंड करके कानूनी कार्रवाई की गई है।
दीपावली के अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा पटाखों को प्रतिबंधित किया गया था परंतु इसके


बावजूद लोग पटाखे बना और बेच रहे थे इसलिए पटाखों से प्रदूषण फैलाने वालों के खिलाफ 43
मुकदमे दर्ज करके कानून के तहत कार्रवाई अमल में लाई गई है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि शहर


में प्रदूषण का स्तर बहुत बढ़ गया है इसलिए घर से निकलते समय अपने चेहरे पर मास्क लगाएं


ताकि प्रदूषण के कण सांस के माध्यम से आपके अंदर प्रवेश न कर सके और आप इससे सुरक्षित रह
सके।