शाम होते ही गैस चैंबर में तब्दील हो रही दिल्ली

नई दिल्ली, 05 नवंबर । राजधानी में शनिवार का दिन धूप खिलने से साफ रहा लेकिन शाम होते ही ऊपर स्मॉग की चादर छा गई।

शाम होते ही गैस चैंबर में तब्दील हो रही दिल्ली

नई दिल्ली, 05 नवंबर । राजधानी में शनिवार का दिन धूप खिलने से साफ रहा लेकिन
शाम होते ही ऊपर स्मॉग की चादर छा गई। मौसम वैज्ञानिक महेश पालावत ने बताया कि राजधानी


में शाम के समय हवा का बहाव लग‌भग बंद हो जाता है। इसके चलते प्रदूषण के कण शाम के
समय तेजी से बह नहीं पाते और इसकी वजह से आसमान में स्मॉग की चादर बन रही है। उन्होंने


बताया कि अगले दो से तीन दिनों तक इस तरह की स्मॉग की चादर दिल्ली में बने रहने की
सं‌भावना है।


जानकारी के अनुसार दिल्ली में एक तरफ प्रदूषण का स्तर कम हो रहा है तो वहीं दूसरी तरफ शाम
से स्मॉग की चादर आसमान में बन रही है। मौसम विशेषज्ञ महेश पालावत ने बताया कि राजधानी


में प्रदूषण का स्तर घटने की वजह पूर्वी हवा है। दिल्ली में अभी पूर्व की तरफ से हवा बह रही है
जिसके चलते पराली का धुआं दिल्ली की तरफ बहुत ही कम आ रहा है। इसकी वजह से वायु


गुणवत्ता सूचकांक में गिरावट दिख रही है। लेकिन अभी भी दिल्ली की हवा बेहद खराब श्रेणी में बनी
हुई है।


उन्होंने बताया कि पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में दिन के समय तो हवा बह रही है, लेकिन शाम
होते ही हवा लगभग स्थिर हो जाती है। हवा के नहीं बहने की स्थिति में दिल्ली का लोकल प्रदूषण


आसमान में ठहर जा रहा है जिसकी वजह से स्मॉग देखने को मिल रही है। शनिवार को भी इसी
कारण से शाम के समय दिल्ली में स्मॉग की चादर देखने के मिल रही है। उन्होंने बताया कि दिल्ली


में अगले दो से तीन दिनों तक स्मॉग की चादर आसमान में बनी रह सकती है। दिन के समय इसमें


कुछ कमी आने की सं‌भावना है, लेकिन शाम से लेकर सुबह तक यह प्रदूषण स्मॉग के रूप में देखने
को मिलेगा।