बच्चियों के साथ दुष्कर्म करने वाले दरिदा को पुलिस ने पकड़ा

शेरकोट : कुछ दिन पूर्व विवाह समारोह से अपहरण कर दो बच्चियों के साथ हुए दुष्कर्म के प्रकरण में पुलिस ने आखिरकार दुष्कर्म के आरोपी दरिंदे को खोज ही निकाला।

बच्चियों के साथ दुष्कर्म करने वाले दरिदा को पुलिस ने पकड़ा

शेरकोट : कुछ दिन पूर्व विवाह समारोह से अपहरण कर दो बच्चियों के साथ हुए दुष्कर्म के प्रकरण में पुलिस ने आखिरकार दुष्कर्म के आरोपी दरिंदे को खोज ही निकाला।

आरोपी गांव का ही  शातिर युवक निकला,जिसने अपना जुर्म कबूल लिया, शेरकोट पहुँचे पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने प्रेसवार्ता कर घटना का खुलासा किया तथा टीम के उत्साहवर्धन हेतू 25,000 का नकद ईनाम व प्रशस्ति पत्र दिये जाने की घोषणा

भी की। गुरूवार को शेरकोट थाना प्रांगण मे आयोजित प्रेस वार्ता में पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने बताया कि लगभग 6 दिन पूर्व शनिवार शाम को थाना क्षेत्र के गांव वाजिदपुर में बारात चढ़त के दौरान दो बच्चियों का अपहरण कर दुष्कर्म किये जाने

की सूचना मिली थी। जिस पर स्वाट / सर्विलांस टीम व थाना शेरकोट की टीमो का गठन कर अभियुक्त को तलाश कर गिरफ्तार करने हेतू कहा था, पुलिस टीमो द्वारा की गयी छानबीन सुरागपरस्ती तथा विवेचनात्मक कार्यवाही के दौरान गांव का ही मनोज पुत्र

मनीराम उर्फ मुन्नू अभियुक्त मनोज को गिरफ्तार कर किया आरोपी ने अपराध कबूल करते हुए बताया कि 8 मई की रात दोनों बच्चियों को बारात दिखाने के बहाने मेने उनके साथ गलत काम किया था,

आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम को मिला नकद पुरस्कार
बच्चियों से दुष्कर्म के आरोपी मनोज कुमार को गिरफ्तार करने वाली स्वाट/ सर्विलांस व थाना पुलिस की अलग अलग एक टीम

बनाई गयी टीम मे थाना प्रभारी किरनपाल सिंह उ.नि. सतेन्द्र कुमार भारत सिंह का शक्तिराम प्रवीण कुमार रामकुमार स्वाट / सर्विलांस टीम के उ.नि. शौकत अली रहीस अहमद, अरुण कुमार, सुमित कुमार, मोनू कुमार, हरेन्द्र कुमार, विशेक कुमार,

शामिल रहे पुलिस अधीक्षक बिजनौर नीरज कुमार जादौन ने टीम द्वारा घटना का सफल अनावरण करने पर उत्साहवर्धन हेतू 25,000 के नकद पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र से पुरस्कृत किये जाने का ऐलान किया। वही परिजनो ने पुलिस से मनोज कुमार को

सख्त सजा और फांसी दिये जाने की मांग की,वही और लोगो ने भी कहा कि इस दरिंदे ने रात्रि के समय नशे में बच्चियों के साथ घिनोना कार्य किया उसे फांसी की सजा दी जाये ऐसा व्यक्ति सेवन करने के पश्चात मनोज कुमार समाज व दुनिया में रहने के

लायक नही,आरोपी मनोज कुमार के पकड़े जाने पर परिजनो ने संतुष्टि जाहिर की साथ ही आक्रोश भी जताया, पुलिस अधीक्षक बिजनौर ने बताया कि पुलिस टीम के उत्साहवर्धन हेतू


पकड़े जाने के डर से अभियुक्त देहरादून में छिपकर रह रहा था। पुलिस ने 25000 नकद व पुरस्कार प्रशस्ति पत्र दिये जाने की घोषणा की।