बड़े पैमाने पर दिल्ली एनसीआर में मादक पदार्थों की तस्करी करने वाला हिस्ट्रीशीटर तस्कर माफिया को कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने दबोचा

नोएडा थाना फेस-1 क्षेत्र के सेक्टर 10 में बड़े पैमाने पैमाने पर जगह जगह बच्चों से अवैध मादक मादक पदार्थों की तस्करी कराने वाले गैंग का मुख्य सरगना पुलिस ने किया गिरफ्तार,पुलिस लगातार जगह जगह सरगना को पकडने के लिए दबिश दे रही थी!

बड़े पैमाने पर दिल्ली एनसीआर में मादक पदार्थों की तस्करी करने वाला हिस्ट्रीशीटर तस्कर माफिया को कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने दबोचा

नोएडा थाना फेस-1 क्षेत्र के सेक्टर 10 में बड़े पैमाने पैमाने पर जगह जगह बच्चों से अवैध मादक मादक पदार्थों की तस्करी कराने वाले गैंग का मुख्य सरगना पुलिस ने किया गिरफ्तार,

पुलिस लगातार जगह जगह सरगना को पकडने के लिए दबिश दे रही थी! थाना फेस 1 पुलिस द्वारा दिनांक 12.04.2023 को एनसीआर क्षेत्र में गाँजे की तस्करी करने वाले 01 अभियुक्त  शेखर हरी पुत्र सुखदेव निवासी ग्राम खंजरपुर थाना बरारी जिला

भागलपुर, बिहार हाल पता जे0जे0 कालोनी सेक्टर 9 थाना फेज 1 नोएडा गौतमबुद्धनगर उम्र 45 वर्ष को 02 किलो 200 ग्राम अवैध गाँजे व 02 प्लास्टिक की डिब्बी जिनमें नशीला पाउडर डायजापाम कुल वजन 360 ग्राम व घटना में प्रयुक्त मो0सा0

रजि0न0 ओडी 13 के 2316 के साथ कमल होटल के पास सै0 8 नोएडा से गिरफ्तार किया गया है। इस सम्बन्ध में थाना फेज 1 नोएडा पर मु0अ0सं0 194/2023 धारा 8/20/21 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया। अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है

जो गांजे व नशीले पदार्थाे की तस्करी करता है तथा थाना हाजा का हिस्ट्रीशीटर अपराधी है पुलिस की सख्त कार्रवाई को देख सरगना तस्कर गैंग के सदस्य पप्पू, शिकिया,निकेश,प्रकास फरार हो गये है,पुलिस इनकी तलाश में लगातार छापे मारी कर रही है 

अभियुक्त शेखर उपरोक्त का अपराधिक इतिहास- पढ़िए ????

1. मु0अ0सं0 194/2023 धारा 8/20/21 एनडीपीएस एक्ट थाना फेस 1 नोएडा कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर


2. मु0अ0स0 426/22 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना फेस 1 नोएडा गौतमबुद्धनगर


3. मु0अ0स0 1405/18 धारा 3/4 गुण्डा एक्ट थाना सेक्टर 20 नोएडा गौतमबुद्धनगर


4. मु0अ0स0 379/10 धारा 452/323/506 भादवि थाना सेक्टर 20 नोएडा गौतमबुद्धनगर


5. मु0अ0स0 1193/09 धारा 147/148/323/336/506 भादवि थाना सेक्टर 20 नोएडा गौतमबुद्धनगर


6. मु0अ0स0 1154/10 धारा 147/148/149/506/307/224/225 भादवि व 7 सी.एल.ए एक्ट थाना सेक्टर 20 नोएडा गौतमबुद्धनगर


7.मु0अ0स0 529/10 धारा147/148/149/307/186/353/333/336/224/225/120बी भादवि व 7 सी.एल.ए. एक्ट थाना सेक्टर 20 नोएडा गौतमबुद्धनगर


8. मु0अ0स0 528/10 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना सेक्टर 20 नोएडा गौतमबुद्धनगर


9. मु0अ0स0 238/05 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना सेक्टर 20 नोएडा गौतमबुद्धनगर


10. मु0अ0स0 1379/07 धारा 452/323/504/506 भादवि थाना सेक्टर 20 नोएडा गौतमबुद्धनगर


11. मु0अ0स0 1392/08 धारा 110जी सीआरपीसी थाना सेक्टर 20 नोएडा गौतमबुद्धनगर


12. एनसीआर नं. 200/09 धारा 323/504 भादवि थाना सै- 20 नोएडा गौतमबुद्धनगर