बलिया में नवविवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या की

बलिया, 24 फरवरी । बलिया जिले के पकड़ी थाना क्षेत्र के एक गांव में नवविवाहिता ने विदाई न होने से क्षुब्ध होकर अपने कमरे में कथित रूप से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

बलिया में नवविवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या की

बलिया, 24 फरवरी ( बलिया जिले के पकड़ी थाना क्षेत्र के एक गांव में नवविवाहिता ने


विदाई न होने से क्षुब्ध होकर अपने कमरे में कथित रूप से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।


पुलिस के अनुसार पकड़ी थाना क्षेत्र के बीराभांटी गांव में बृहस्पतिवार की रात्रि लवली सिंह (22) ने
अपने कमरे में छत की कुंडी से फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। घटना के समय घर पर कोई नहीं
था।


घर के सभी परिजन एक वैवाहिक कार्यक्रम में गए थे। लवली के मायके वालों ने बताया कि शाम को
फोन पर बेटी से बात हुई थी

और इसके बाद फोन करने पर जब उसने फोन नहीं उठाया, तो
अनहोनी की आशंका पर पुलिस को फोन किया।


मौके पर पहुंची पुलिस ने कमरा खुलवाकर देखा तो लवली सिंह का शव फांसी के फंदे से लटका था।
उल्लेखनीय है कि पकड़ी थाना क्षेत्र के बीराभांटी गांव निवासी सतीश सिंह की शादी पिछले वर्ष दो


दिसंबर को बिहार के सिवान जिले के योगिया डीह गांव निवासी रामदास सिंह की पुत्री लवली सिंह के
साथ हुई थी।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और
मामले की छानबीन की जा रही है।


उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया यह तथ्य सामने आया है कि लवली को एक विवाह में सम्मिलित
होना था, लेकिन परिजन उसे जाने देने को तैयार नहीं थे।