बीबीनगर थाना क्षेत्र में अपराधों पर अंकुश लगाये जाने हेतु अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत 03 शातिर चोरो को गिरफ्तार किया गया

जनपद बुलंदशहर : (आशीष कुमार)बीबीनगर थाना क्षेत्र में अपराधों पर अंकुश लगाये जाने हेतु अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत आज मंगलवार को थाना बीबीनगर पुलिस द्वारा एक अभिसूचना के आधार पर ग्राम बाहपुर में निर्माणाधीन हाईवे के पास से 03 शातिर चोरो को गिरफ्तार किया गया

बीबीनगर थाना क्षेत्र में अपराधों पर अंकुश लगाये जाने हेतु अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे  अभियान के तहत  03 शातिर चोरो को गिरफ्तार किया गया
जनपद बुलंदशहर :  (आशीष कुमार)बीबीनगर थाना क्षेत्र में अपराधों पर अंकुश लगाये जाने हेतु अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत आज मंगलवार को थाना बीबीनगर पुलिस द्वारा एक अभिसूचना के आधार पर ग्राम बाहपुर में निर्माणाधीन हाईवे के पास से 03 शातिर चोरो को गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से चोरी के आभूषण, 3 लाख 13 हजार रुपये नकद, 01 कैंटर गाडी, मोबाइल फोन, अवैध असलहा कारतूस आदि बरामद किया गया ।अभियुक्तों की गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में थाना बीबीनगर पर मुअसं-183/23 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत करते हुए अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पता-
सुनील उर्फ कालिया पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी लुधपुरा थाना बीबीनगर जनपद बुलन्दशहर ।गौरव कुमार पुत्र सतीश सिंह निवासी उपरोक्त ।अंकित कुमार पुत्र राजू सिंह निवासी पोटा कबूलपुर थाना बीबीनगर जनपद बुलन्दशहर ।

बरामदगी- 3 लाख 13 हजार रुपये नकद 05 जोडी पायल सफेद धातु, 03 हाथ के फूल सफेद धातु, 07 जोडी बिछुआ सफेद धातु, 01 अंगूठी पीली धातु, 10 कारतूस जिन्दा 315 बोर (चोरी के)03 तमंचे 315 बोर मय 03 जिन्दा कारतूस 02 मोबाइल फोन 01 कैंटर नम्बर यूपी 13बीटी 5385

गिरफ्तार अभियुक्तगण शातिर किस्म चोर हैं। जिनके द्वारा जनपद बुलन्दशहर व आस-पास के क्षेत्रों में चोरी की घटनाएं कारित की जाती हैं। अभियुक्तों द्वारा पूछताछ पर बताया कि उनके द्वारा चोरी के कुछ आभूषणों को बेच दिया गया था  तथा अभियुक्त अंकित द्वारा उन रुपयों में से कुछ रुपयों का 01 कैंटर खीरद लिया गया तथा अभियुक्त सुनील द्वारा 01 मोबाइल फोन खरीद लिया गया तथा बाकी बचे रुपये व आभूषण अभियुक्तों के कब्जे से बरामद किये गये हैं। अभियुक्तों द्वारा दिनांक 19-04-2023 को थाना बीबीनगर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम लूधपुरा में चोरी की घटना कारित की गयी थी जिसके सम्बन्ध में थाना बीबीनगर पर मुअसं-72/23 धारा 380 भादवि पंजीकृत हैं।
अभियुक्तों द्वारा दिनांक 15-07-2023 को थाना बीबीनगर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम बैनीपुर में चोरी की घटना कारित की गयी थी जिसके सम्बन्ध में थाना बीबीनगर पर मुअसं-139/23 धारा 380 भादवि पंजीकृत हैं। 
अभियुक्तों द्वारा दिनांक 21-08-2023 को थाना बीबीनगर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम उग्रसैन में चोरी की घटना कारित की गयी थी जिसके सम्बन्ध में थाना बीबीनगर पर मुअसं-173/23 धारा 380,457 भादवि पंजीकृत है
गिरफ्तार करने वाली टीम-
 पटनीश कुमार प्रभारी निरीक्षक थाना बी.बी. नगर  व0उ0नि0 विनय कुमार, उ0नि0 दिलीप कुमार, उ0नि0 अजय सिंह, उ0नि0 सिद्धार्थ है0का0 योगेश , का0 कपिल देव, का0 अंकुर मलिक,का0 सुखेदव, का राजप्रता