बेखौफ हुए ठेका संचालक देर रात्रि में दुकान का शटर खोलकर ब्लैक में धड़ल्ले से बेच रहे शराब

आबकारी विभाग अधिकारी ने जांच कर कार्रवाई करने के दिए गए निर्देश को आबकारी निरीक्षक ने दिखाया ठेंगा, ब्लैक में शराब की बिक्री करने वाले ठेका संचालक पर नहीं की कोई कार्यवाही

बेखौफ हुए ठेका संचालक देर रात्रि में दुकान का शटर खोलकर ब्लैक में धड़ल्ले से बेच रहे शराब

नोएडा थाना 113 क्षेत्र के ग्राम परथला सेक्टर 122 मैं सोनू कंपनी के अनुज्ञापी योगिता जिंदल के अंग्रेजी शराब के ठेके पर नियमित समय से अधिक देर रात्रि में दुकान का शटर खोलकर ब्लैक में शराब की बिक्री करते हुए

सेल्समैन पाए गए, दूरी से देखने पर देर रात्रि में दुकान का शटर उठाकर ब्लैक में बिक्री  ऐसे प्रतीत हो रही थी जैसे कि चोर दुकान का ताला तोड़कर जैसे सामान की लूट कर रहे हो!

जबकि न्यूज़ टीम द्वारा मौके पर जाकर देखा गया तो सेल्समैन द्वारा अवैध तरीके से दुकान का रात्रि में लगभग 11:00 बजे ब्लैक में शराब की बिक्री करते हुए पाए गए

जिसकी वीडियोग्राफी हिडन कैमरे द्वारा शूट की गई, गोपनीय कैमरा द्वारा ब्लैक में की जा रही शराब की बिक्री की शिकायत तथ्यों द्वारा आबकारी विभाग में सोशल मीडिया के द्वारा की गई !

जिसके बाद आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर ने संबंधित क्षेत्र के आबकारी निरीक्षक को जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया

लेकिन ताज्जुब की बात यह है कि आबकारी अधिकारी के आदेश के बाद भी आबकारी निरीक्षक ने देर रात्रि तक अवैध तरीके से ब्लैक में शराब की बिक्री कर रहे

ठेका संचालक और सेल्समेन पर कोई कार्रवाई नहीं की, जिससे कि ज्ञात होता है कि आबकारी निरीक्षक की मिलीभगत के चलते ठेका संचालक और ठेकों के सेल्समैन देर रात्रि में ब्लैक में शराब की बिक्री कर अवैध तरीके से दामों की वसूली करते हैं! बल्कि

इतना ही नहीं सवाल यह भी उठता है कि देर रात्रि तक अवैध तरीके से चल रही शराब की ब्लैक में बिक्री पर स्थानीय पुलिस की

कैसे नहीं पड़ी नजर देर रात्रि तक ब्लैक में बिक्री होने से असामाजिक तत्वों का लगा रहता है जमावड़ा, कभी भी घट सकती है बड़ी घटना