भीषण गर्मी की वजह से दिल्ली सरकार ने सरकारी सहायता प्राप्त और निजी स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी कर दिया
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में बीते कुछ दिनों से तापमान आसमान छूने को तैयार है। रविवार ही नहीं सोमवार को भी नजफगढ़ का तापमान 47 डिग्री सेल्सियस से अधिक रहा।
Summer vacation के बावजूद चल रहे थे स्कूल, ऐक्शन में शिक्षा विभाग, कहा- जल्दी बंद करें स्कूल
New Delhi राजधानी दिल्ली में बीते कुछ दिनों से तापमान आसमान छूने को तैयार है। रविवार ही नहीं सोमवार को भी नजफगढ़ का तापमान 47 डिग्री सेल्सियस से अधिक रहा। राजधानी में पड़ रही भीषण गर्मी की वजह से दिल्ली सरकार ने सरकारी सहायता प्राप्त और निजी स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी कर दिया है। दिल्ली शिक्षा निदेशालय की तरफ से एक सर्कुलर जारी किया गया। जिसमें कहा गया कि स्कूलों को बंद करने के आदेश के बाद भी कुछ निजी और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूल खुले हैं। इसलिए अब शिक्षा निदेशालय ने स्कूलों को 11 मई से लेकर 30 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश देने के निर्देश दिया है।
दिल्ली शिक्षा निदेशालय की तरफ जारी किए गए सर्कुलर में कहा गया कि सरकारी स्कूलों को 11 मई को ही बंद हो गए थे। हालांकि उसके बाद भी देखा गया कि कुछ सरकारी सहायता प्राप्त और निजी स्कूलों अभी भी खुले हैं। इसलिए अब दिल्ली के सभी निजी और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों को गर्मी की छुट्टियां देने का निर्देश दिया जाता है। शिक्षा निदेशालय ने कहा कि स्कूलों में 11 मई से लेकर 30 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश रहेगा। बीते कुछ दिनों से दिल्ली में सूर्यदेव आग उगल रहे हैं। आज का अधिकतम तापमान 44.1 डिग्री रहा। यह सामान्य से चार डिग्री अधिक है। मंगेशपुर और नजफगढ़ में आज भी तापमान 47 डिग्री से अधिक रहा। पालम, पीतमपुरा और राजघाट में न्यूनतम तापमान 31 डिग्री से अधिक रहा। कल यानी कि मंगलवार को दिल्ली का तापमान 45 डिग्री और 24 व 25 मई को तापमान 46 डिग्री रह सकता है।
दिल्ली में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है। शनिवार को तो तापमान 46 डिग्री के पार चला गया था तो रविवार को दिल्ली का नजफगढ़ सबसे गर्म रहा। यहां तापमान 47 डिग्री के पार चला गया था। मौसम विभाग ने भी गर्मी पर कुछ राहत भरी खबर नहीं दी है। मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान में अगले तीन दिन यानी की 23 मई तक हीट वेब का असर दिखेगा।