मा0 विधायक ने ब्लाॅक सरधना में दिव्यांगजनो को किया निःशुल्क सहायक व कृत्रिम उपकरणो का वितरण
सरकार उनके साथ हर कदम पर खड़ी है। सहायक उपकरण पाकर दिव्यांगजनो के चेहरे खिल गये। उन्होने प्रदेश सरकार व मा0 मुख्यमंत्री उ0प्र0 का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर 85 सहायक व कृत्रिम उपकरणो का वितरण दिव्यांगजनो को किया गया।
दिव्यांगजन अपने आपको अकेला न समझे, सरकार हर कदम पर उनके साथ खड़ी- मा0 विधायक श्री संगीत सोम
सहायक उपकरणों से दिव्यांगजन को अपने सामान्य कार्य करने में सहायता प्राप्त होगी- मा0 विधायक श्री संगीत सोम
उत्तर प्रदेश बन रहा उत्तम प्रदेश, कई योजनाओं के क्रियान्वयन में प्रदेश प्रथम स्थान पर- मा0 विधायक श्री संगीत सोम
मेरठ (सू0वि0) 26.11.2021
दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग एवं जिला प्रशासन के सहयोग से कृत्रिम अंग व सहायक उपकरण योजनान्र्तगत निःशुल्क सहायक उपकरण वितरण शिविर का आयोजन कार्यालय खण्ड विकास अधिकारी सरधना जनपद मेरठ में आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि मा0 विधायक सरधना श्री संगीत सोम ने कहा कि दिव्यांगजन अपने आपको अकेला न समझे। सरकार उनके साथ हर कदम पर खड़ी है। सहायक उपकरण पाकर दिव्यांगजनो के चेहरे खिल गये। उन्होने प्रदेश सरकार व मा0 मुख्यमंत्री उ0प्र0 का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर 85 सहायक व कृत्रिम उपकरणो का वितरण दिव्यांगजनो को किया गया।
मा0 विधायक सरधना श्री संगीत सोम ने कहा कि सरकार द्वारा विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं दिव्यांगजनो के हितार्थ संचालित की जा रही है। दिव्यांगजन आगे आकर उनका लाभ लें। उन्होने कहा कि सहायक उपकरणों से दिव्यांगजन को अपने सामान्य कार्य करने में सहायता प्राप्त होगी। मा0 विधायक द्वारा विधानसभा क्षेत्र सरधना के अंतर्गत आने वाले विकास खण्ड सरधना, दौराला व मवाना के चिन्हित दिव्यांगजनों को सहायक उपकरणो का निःशुल्क वितरण किया गया।
मा0 विधायक सरधना श्री संगीत सोम ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा अनेकों जन कल्याणकारी योजनाएं व कार्यक्रम संचालित किए गए हैं जिसका सीधा लाभ पात्रों तक पहुंचाया जा रहा है उन्होंने आमजन से अपील की कि वे योजनाओं का लाभ लेकर अपना सामाजिक व आर्थिक उत्थान करें। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश उत्तम प्रदेश बनने की राह पर चल पड़ा है। उन्होने कहा कि उत्तर प्रदेश विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में प्रथम स्थान पर है।
निःशुल्क सहायक उपकरण वितरण शिविर में सरधना, दौराला व मवाना के चिन्हित 85 विभिन्न श्रेणी के दिव्यांगजनो को कृत्रिम व सहायक उपकरण का निःशुल्क वितरण किया गया जिसमें ट्राईसाईकिल-23, फोल्डिंग व्हील चेयर-02, बैसाखी-18 जोडी व 42 कान की मशीन प्रदान की गयी।
विधानसभा क्षेत्र सरधना क्षेत्र के अंतर्गत गत 04 वर्षों मंे 2490 दिव्यांगजन को दिव्यांग भरण-पोषण अनुदान (दिव्यांग पेंशन), शादी विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार योजनान्तर्गत 02 दिव्यांग दंपत्ति को रू0 50 हजार की धनराशि, दुकान निर्माण/संचालन योजनान्तर्गत 10 दिव्यांगजन को रू0 01 लाख की धनराशि एवं 467 दिव्यांगजन को निःशुल्क कृत्रिम एवं सहायक उपकरण योजनान्तर्गत लाभान्वित किया गया है।
इस अवसर पर दिव्यांगजन कल्याण अधिकारी, खंड विकास अधिकारी सरधना सहित अन्य अधिकारी व दिव्यांगजन आदि उपस्थित रहे।