महाकाली की शोभायात्रा धूमधाम के साथ निकाली गई
बुलंदशहर : रामघाट में श्री भागीरथी आदर्श रामलीला कमेटी के नेतृत्व में गत वर्षो की भांति काली मां की दो शोभायात्रा धूमधाम से निकाली गई शोभायात्रा का रामलीला मैदान से मुनेद्र शर्मा द्वारा शुभारंभ किया गया
बुलंदशहर : रामघाट में श्री भागीरथी आदर्श रामलीला कमेटी के नेतृत्व में गत वर्षो की भांति काली मां की दो शोभायात्रा धूमधाम से निकाली गई शोभायात्रा का रामलीला मैदान से मुनेद्र शर्मा द्वारा शुभारंभ किया गया जो पूरे गांव में भ्रमण करने के बाद रामलीला मैदान में पूजा अर्चना के साथ शोभायात्रा समाप्त हुई शोभा यात्रा का ग्रामीणों ने जगह-जगह रोक कर फूल माला पहनाकर आरती उतारकर स्वागत किया।
शोभा यात्रा में रामघाट थाना प्रभारी श्रीमती बोवेश ने मय बल के तैनात रहकर शोभा यात्रा में पूर्ण सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखीं शोभायात्रा में कमेटी प्रबंधक बहादुर सिंह रावल अध्यक्ष महेश पाठक लक्षण शर्मा प्रधान क्षेत्र पंचायत सदस्य अनुज कुमार मित्तल हिमांशु शर्मा महेश तिवारी शिवम् भारद्वाज तरुण मित्तल आदि कमेटी के पदाधिकारी उपस्थित रहे।