योग सप्ताह का शुभारंभ

प्रथम सुख निरोगी काया यह वेदों शास्त्रों में सदियों सदियों से दर्ज है और उन्हें शास्त्रों में यह भी दर्ज है कि यह सब योग के बल पर संभव हो सकता है

योग सप्ताह का शुभारंभ

प्रथम सुख निरोगी काया यह योग से ही संभव

प्रथम सुख निरोगी काया यह वेदों शास्त्रों में सदियों सदियों से दर्ज है और उन्हें शास्त्रों में यह भी दर्ज है कि यह सब योग के बल पर संभव हो सकता है

युक्त वाक्य नगर पालिका परिषद दादरी की अधिशासी अधिकारी श्रीमती दीपिका शुक्ला ने कहे उन्होंने कहा कि योग का हमारे जीवन में विशेष महत्व है प्रत्येक दिन हर व्यक्ति को अपने शरीर के लिए कुछ समय अवश्य निकालना चाहिए करें योग रहे निरोग की प्रेरणा के साथ योग सप्ताह का शुभारंभ शनिवार से नगर पालिका परिषद दादरी में हो गया है । यह सप्ताह 21 जून को समाप्त होगा । योग सप्ताह में प्रतिदिन युवक मंगल दल पार्क में पालिका की ओर से योग दिवस का कार्यक्रम प्रातः छह से आठ बजे तक चल रहा है । पालिका ईओ श्रीमती दीपिका शुक्ला ने नगर वासियों से आवाहन किया है

कि हम सभी को प्रतिदिन योग करना चाहिए । करें योग रहे निरोग कार्यक्रम को सफल बनाने ओर शहर को स्वच्छ रखने में नगर पालिका का सभी नगर वासी पूरा सहयोग करें ।