लाइव प्रसारण के माध्यम से बटन दबाकर प्रदेश मे 1115 करोड़ रूपए से निर्मित 16 अटल आवासीय विद्यालयों का लोकार्पण किया गया।

बुलंदशहर :( आशीष कुमार)अटल आवासीय विद्यालय वाराणसी से प्रधानमंत्री भारत सरकार नरेन्द्र मोदी द्वारा लाइव प्रसारण के माध्यम से बटन दबाकर प्रदेश मे 1115 करोड़ रूपए से निर्मित 16 अटल आवासीय विद्यालयों का लोकार्पण किया गया

लाइव प्रसारण के माध्यम से बटन दबाकर प्रदेश मे 1115 करोड़ रूपए से निर्मित 16 अटल आवासीय विद्यालयों का लोकार्पण किया गया।

बुलंदशहर :( आशीष कुमार)अटल आवासीय विद्यालय वाराणसी से  प्रधानमंत्री  भारत सरकार  नरेन्द्र मोदी  द्वारा लाइव प्रसारण के माध्यम से बटन दबाकर प्रदेश मे 1115 करोड़ रूपए से निर्मित 16 अटल आवासीय विद्यालयों का लोकार्पण किया गया। इसी क्रम में मेरठ मण्डल के जनपद बुलंदशहर की तहसील सिकन्द्राबाद के अन्तर्गत ग्राम कोन्दू में श्रम विभाग में पजीकृत श्रमिकों के बच्चों, कोविड के समय अनाथ हो चुके बच्चे तथा मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य) के बच्चों को निःशुल्क रूप से बेहतर शिक्षा प्रदान कर उनका भविष्य संवारने के लिए सरकार द्वारा संचालित अटल आवासीय विद्यालय का भी  प्रधानमंत्री  भारत सरकार  नरेन्द्र मोदी द्वारा लाइव प्रसारण के माध्यम से बटन दबाकर लोकार्पण किया गया।


अटल आवासीय विद्यालय वाराणसी से  मुख्यमंत्री  उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ तथा  प्रधानमंत्री भारत सरकार  नरेन्द्र मोदी  द्वारा लाइव प्रसारण के माध्यम से उपस्थित समूह को सम्बोधित किया गया। लाइव प्रसारण के माध्यम से ग्राम कोन्दू के अटल आवासीय विद्यालय के परिसर में आयोजित कार्यक्रम में मण्डल के जनप्रतिनिधि तथा उपस्थित जनसमूह द्वारा सम्बोधन को सुना गया।


      ग्राम कोन्दू में अटल आवासीय विद्यालय में इस वर्ष के शैक्षणिक सत्र की कक्षायें 11 सितम्बर से विद्यालय में प्रारंभ हो गई है। विद्यालय में अभी तक लगभग 160 बच्चे विद्यालय में आ चुके है। जिसमे मेरठ मण्डल के 80 बच्चे तथा मुरादाबाद मण्डल में निर्माणाधीन अटल आवासीय विद्यालय के 80 बच्चे हैं। बच्चों को अध्यापकों द्वारा क्लास में पढ़ाया जा रहा है। विद्यालय में बच्चों के शिक्षण कार्य के साथ ही उनके ठहरने के लिए बालक-बालिकाओं के लिए पृथक-पृथक हॉस्टल में व्यवस्था की गई है। खाने-पीने के लिए भी कैन्टीन में भोजन तैयार कर उपलब्ध कराया जाता है। श्रमिकों के बच्चों के भविष्य को संवारने के लिए ही सरकार द्वारा निःशुल्क रूप से बच्चों को शिक्षा, खाने-पीने, हॉस्टल आदि की व्यवस्था की गई है।


    अटल आवासीय विद्यालय परिसर कोन्दू के आयोजित कार्यक्रम में  बुलन्दशहर डा0 भोला सिंह ने उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस अटल आवासीय विद्यालय से श्रमिकों के बच्चों को शिक्षा मिलेगी, शिक्षा को प्राप्त कर अपने और अपने परिवार के भविष्य को संवारेंगे और देश को प्रगति की ओर ले जाने का कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में जनपद में केन्द्रीय विद्यालय में 02 पालियों में कक्षाएं संचालित की जा रही हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि जनपद में बाबू कल्याण सिंह राजकीय मेडिकल कॉलेज का निर्माण किया जा रहा है।

इससे जनपद के लोगों को शिक्षा तथा गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा मिलेगी।
अटल आवासीय विद्यालय परिसर कोन्दू के आयोजित कार्यक्रम में  सांसद  गौतमबुद्धनगर डा0 महेश चन्द्र शर्मा ने सम्बोधित करते हुए कहा कि  प्रधानमंत्री की सोच है कि सबको समान व्यवस्थाएं मिले, सभी को समान शिक्षा मिले। समान शिक्षा, गरीबी और अमीरी की खाई पाटने का कार्य करेगी। इसी शिक्षा से देश विकासशील से विकसित देशों में शामिल होगा।

उन्होंने कहा कि अटल आवासीय विद्यालयों की आधारशिला के मुख्य मूल्य यह हैं कि साक्षरता युवा पीढ़ी को देश की ताकत बनाना ही अटल आवासीय विद्यालय का मुख्य लक्ष्य है। 1 करोड़ पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के बच्चों को शिक्षा के समान अवसर प्रदान करने की योजना प्रदेश सरकार की दूरदर्शी सोच की परिचायक है। सामाजिक न्याय अटल आवासीय विद्यालय इसी तर्ज पर स्थापित किए जा रहे हैं कि समाज का कोई भी वर्ग मूल अधिकारों से वंचित न रहने पाए। उत्तरदायित्व निर्माण श्रमिक परिवारों के बच्चों को समाज के अन्य वर्गों के समकक्ष लाकर खड़ा करने से उनमें उत्तरदायित्व की भावना का भी विकास होगा।

ये बच्चे ही भविष्य में अपने तबके का प्रतिनिधित्व कर सकते हैं और अपने अधिकारों के लिए आवाज बुलंद कर सकते हैं। नवीनीकरण शिक्षा, विद्यालय, छात्र एवं साक्षरता मिशन ये सदियों से चला आ रहा है लेकिन इसमें नयापन और आवश्यक परिवर्तन ला रहा है,अटल आवासीय विद्यालय। अटल आवासीय विद्यालय ने निर्माण श्रमिक, जो मेहनत मजदूरी कर दूसरों के सपनों के घरों को मूर्त रूप देते हैं, उनके घरों को रौशन करने का जिम्मा उठाया है।अटल आवासीय विद्यालयों में ऐसे बच्चों को सहारा दिया जा रहा है जो असमानताओं के दंश को झेलते हुए आगे बढ़ पाने में असमर्थ होते हैं। कोई सामाजिक ढांचे तो कोई नीयती के आगे घुटने टेक देता है।

कितने ही ऐसे बच्चे हैं जिन्होंने वैश्विक महामारी में अपनों को खोने की असहनीय पीड़ा झेली है। ऐसे ही बच्चों में देश का भविष्य ढूंढ रहा है,अटल आवासीय विद्यालय। जो ऐसे बच्चों को सपनों की उड़ान भरने और हौसला न हारने के लिए प्रेरित करेगा, अटल आवासीय विद्यालय। ऐसे ही बच्चे अटल आवासीय विद्यालय की शक्ति हैं।


इस अवसर पर मंडलायुक्त श्रीमती शेल्वा कुमारी जे, जिलाधिकारी  चन्द्र प्रकाश सिंह,  सदस्य विधान परिषद  चन्द्र शर्मा,  विधायकगण  प्रदीप चौधरी,  लक्ष्मीराज सिंह ,  एव मुख्य विकास अधिकारी  कुलदीप मीना तथा भाजपा जिलाध्यक्ष  विकास चौहान सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।