स्वामी धीरज महाराज मथुरा की घटना से दिल से दुखी
बाबा बालक नाथ सिद्ध पीठ सेक्टर 62 नोएडा में भव्य भजन कीर्तन का आयोजन बाबा बालक नाथ सिद्ध पीठ के पीठाधीश्वर श्री धीरज महाराज के श्री मुख से किया जाता है
रविवार्य कार्यक्रम के दौरानस्वामी धीरज महाराज ने कहा की मथुरा की घटना से मैं दिल से दुखी हूं
बाबा बालक नाथ सिद्ध पीठ सेक्टर 62 नोएडा में प्रत्येक सप्ताह की भांति हर रविवार की तरह आज भी शाम 3:00 बजे से 6:00 बजे तक भजन कीर्तन सत्संग उसके बाद भंडारा होगा हर सप्ताह बाबा बालक नाथ सिद्ध पीठ सेक्टर 62 नोएडा में भव्य भजन कीर्तन का आयोजन बाबा बालक नाथ सिद्ध पीठ के पीठाधीश्वर श्री धीरज महाराज के श्री मुख से किया जाता है
इस अवसर पर बाबा बालक नाथ सिद्ध पीठ के पिता दे ईश्वर श्री धीरज महाराज ने बताया की प्रत्येक रविवार बाबा का दरबार लगता है जिसमें हजारों भक्त बाबा का गुणगान सुनते हैं सर्वप्रथम बोलते हुए श्री धीरज महाराज ने कहा कि कल राधा अष्टमी के दिन मथुरा में हुए हादसे में दो की मौत दुख देने वाली है धीरज बाबा ने कहा कि इस घटना से मेरा मन बहुत दुखी है मैं शोक संतृप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं और बाबा बालक नाथ से दुआ करता हूं कि उनके परिवार को इस दुख को सहने की शक्ति प्रदान करें बाबा ने कहा कि हादसा हुआ जो दुखद है
उन्होंने भक्तों को आदेशित करते हुए कहा कि भीड़ में बुजुर्गों और बच्चों का ख्याल रखें मां राधा अष्टमी के दिन वहां उपस्थित 2 लाख से ज्यादा भीड़ में किसी को बुजुर्गों और बच्चों का ख्याल ही नहीं रहा जो गलत है मां भगवती की सेवा और दर्शन तथा आशीर्वाद के लिए हमें भीड़ में उपस्थित बच्चों और बुजुर्गों का खास तौर पर ख्याल रखने की आवश्यकता है तभी भगवती की कृपया हम सभी पर होगी बाबा बालक नाथ सिद्ध पीठ के पिता जी ईश्वर श्री धीरज महाराज ने उक्त घटना की कड़ी निंदा की साथी उन्होंने आज के प्रोग्राम रविवार्य प्रोग्राम के बारे में जनता को बताया रविवार्य प्रोग्राम का प्रसारण का सीधा प्रसारण बाबा बालक नाथ
सिद्ध पीठ सेक्टर 62 नोएडा यूट्यूब चैनल वह आज का मुद्दा के माध्यम से होगा ।। आप सभी परिवार और ईष्ट मित्रों सहित आकर कार्यक्रम का आनंद लें और बाबा जी के आशीर्वाद से अनुग्रहित हों ।। जय बाबे दी ।।