लोहे का सामान बताकर ट्रक से बिहार भेज रहे थे शराब

फरीदाबाद, सेक्टर-58 थाना पुलिस ने ट्रांसपोर्ट नगर से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की है। तस्कर पैकिंग में लोहे का सामान (ऑटो पार्ट्स) बताकर 914 बोतलें अंग्रेजी शराब मुजफ्फरपुर, बिहार भेजने की फिराक में थे।

लोहे का सामान बताकर ट्रक से बिहार भेज रहे थे शराब

फरीदाबाद,  सेक्टर-58 थाना पुलिस ने ट्रांसपोर्ट नगर से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब
बरामद की है। तस्कर पैकिंग में लोहे का सामान (ऑटो पार्ट्स) बताकर 914 बोतलें अंग्रेजी शराब


मुजफ्फरपुर, बिहार भेजने की फिराक में थे। ट्रक चालक को शक होने पर मामले का खुलासा हुआ।
पुलिस ने 59 पेटी शराब जब्त कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।


आदर्श कॉलोनी निवासी इरशाद ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि मुल्ला होटल के पास उसका
ट्रांसपोर्ट का कार्यालय है।

चार जून को मोबाइल पर 59 पैकेट बिहार के मुज्जफरपुर पहुंचाने का ऑर्डर
मिला था। ऑर्डर देने वाले व्यक्ति ने पैकेट में कंपनियों के लिए लोहे का सामान बताया था। 15 हजार


रुपये किराया तय हुआ। किराया तय होने के बाद इरशाद के पास आरोपी सात जून की रात नौ बजे
कैंटर के माध्यम से 59 पैकेट लेकर पहुंचे और ट्रांसपोर्टर के गोदाम में रखवा दिए। आठ जून को माल


का बिल व बिल्टी व्हाट्सपर पर प्राप्त होने के बाद इरशाद ने ट्रक में लोड कर बिहार भेज दिया। इरशाद
के अनुसार, ट्रक चालक सोनू को रास्ते में पेटियों से बदबू आने का आभास हुआ। चालक ने पांच पेटियों


की जांच की तो सभी में शराब की बोतलें थी। इस पर चालक ट्रक को वापस फरीदाबाद लाया। सूचना


पाकर मौके पर पहुंची सेक्टर-58 थाना पुलिस ने शराब की बोतलों को जब्त कर जांच शुरू कर दी है।
इस मामले में मंगलवार को धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है।


मामला खुलने पर ज्यादा पैसे देने का दिया प्रलोभन
इरशाद ने बताया कि शराब मिलने पर ऑर्डर देने वाले व्यक्ति से मोबाइल पर बात की तो उसने किराया


ज्यादा लेने की बात की। साथ ही किराये से अतिरिक्त 13 हजार रुपये उनके खाते में ट्रांसफर कर दिए।
जब उसने शराब पहुंचाने से इन्कार कर दिया तो आरोपी ने 20 हजार रुपये और लेने का प्रलोभन दिया।


साथ ही शराब की बोतलों को रास्ते में कहीं फेंक देने को कहा। आरोपी ने ऐसा नहीं करने पर जान से

मारने की धमकी दी। मंगलवार शाम पुलिस को सूचना देकर शराब की बोतलों को पुलिस के हवाले कर
दिया। पुलिस के अनुसार, आरोपी ने मोबाइल से सामान बुक कराने के बाद माल का बिल व बिल्टी


व्हाट्सएप पर भेजी थी। शराब की बोतलों पर सेल फाॅर चंडीगढ़ लिखा हुआ है। पुलिस मोबाइल नंबर की


जांच कर रही है। जांच अधिकारी महेंद्र ने बताया कि जांच चल रही है। जल्द ही आरोपियों को काबू कर
लिया जाएगा।


पहले भी जब्त की है शराब की बड़ी खेप
फरीदाबाद पुलिस पहले भी बिहार भेजी जा रही शराब की बड़ी खेप बरामद कर चुकी है। पिछले साल


सेक्टर-31 थाना पुलिस ने कोरियर कंपनी की सूचना पर 60 से अधिक अंग्रेजी शराब की पेटियां पकड़ी
थीं। इसमें इंजीनियरिंग के दो छात्र भी गिरफ्तार किए गए थे। आरोपी इंजन ऑयल के नाम पर शराब


बिहार भेजते थे। पुलिस ने डबुआ क्षेत्र से भी इसी प्रकार का मामला पकड़ा था। इसके अलावा शहर में
नकली मार्का लगाकर शराब बेचने का भी मामला सामने आ चुका है।