वकीलों ने अपने मुंशी मजिस्ट्रेट के खिलाफ कार्य बहिष्कार का आंदोलन किया
नजीबाबाद : सिविल न्यायालय वकीलों ने अपने मुंशी मजिस्ट्रेट के खिलाफ कार्य बहिष्कार का आंदोलन किया और कहां जब तक मुंशी मजिस्ट्रेट हम से माफी मांगे या उनका ट्रांसफर किया जाए
नजीबाबाद : सिविल न्यायालय वकीलों ने अपने मुंशी मजिस्ट्रेट के खिलाफ कार्य बहिष्कार का आंदोलन किया और कहां जब तक मुंशी मजिस्ट्रेट हम से माफी मांगे या उनका ट्रांसफर किया जाए
अगर हमारी मांगे नहीं मानी गई तो संपूर्ण कार्य बहिष्कार करेगा उन्होंने अपने अधिकारी पर आरोप लगाए हैं की वह वह अपने कर्मचारियों की गाड़ी तो कैंपस खड़ी करा देते हैं
लेकिन वकीलों की गाड़ी वकीलों की गाड़ी और मोटरसाइकिल गेट के बाहर खड़ी होती है जिससे चोरी हो जाने का खतरा बना रहता और और बिना पैसे के अधिकारी काम भी नहीं करता है
भ्रष्टाचार बहुत बढ़ गया ह इसी बात को देखते हुए हम सभी वकील आज से हड़ताल पर जा रहे हैं
उन्होंने खूब नारेबाजी भी की इस अवसर पर वकीलों की ओर से अध्यक्ष वसीम अहमद एडवोकेट महासचिव इंतजार अहमद विजय
शर्मा पंकज विश्नोई सर्वेश गहलोत अशोक कुमार धर्मेंद्र यादव आदि समस्त वकील इस प्रदर्शन और कार्य न करने के लिए तैयार रहे।