विद्युत खण्ड कार्यालय पर गरजे किसान यूनियन(महाशक्ति) के कार्यकर्त्ता
बुलंदशहर : जहांगीराबाद नगर /क्षेत्र के विद्युत खण्ड कार्यालय पर जमकर गरजे किसान यूनियन के पदधिकारी। सुबह से ही होने लगे कार्यलय पर एकत्रित किसान नेता। जेई को हटाने की मांग पर रहे अडिग।
बुलंदशहर : जहांगीराबाद नगर /क्षेत्र के विद्युत खण्ड कार्यालय पर जमकर गरजे किसान यूनियन के पदधिकारी।
सुबह से ही होने लगे कार्यलय पर एकत्रित किसान नेता। जेई को हटाने की मांग पर रहे अडिग।
सुबह जैसे ही विद्युत खण्ड कार्यालय खुला तो कार्यालय प्रांगण में किसान यूनियन के फर्श बिछने व पदधिकारी एकत्रित होना शुरू हो गये।
भारतीय किसान यूनियन महाशक्ति के जिलाध्यक्ष सुनील लोधी ने बताया कि तालबिबयाना के अंतर्गत आने वाले गांव पर डिवीज़न से तैनात विद्युत जेई प्रदीप कुमार किसानों का शोषण कर हैं।
गलत ढंग से चैकिंग व फर्जी मुकदमे दर्ज करा बिना वजह किसानों को परेशान कर रहे हैं। जिसके बारे में पूर्व में कई बार अधिशासी अभियंता से लिखित शिकायत भी की गई, परन्तु कोई कार्यवही इस संदर्भ में नहीं की गई है।
इसलिये आज खण्ड कार्यालय का किसान यूनियन द्वारा घेराव किया गया है।
जेई प्रदीप कुमार ने बताया कि सभी आरोप निराधार हैं। जो भी कार्य किया गया है सब नियमों को ध्यान में रख किया गया है।
इस बाबत अधिशासी अभियंता सौरभ झा ने बताया कि किसान यूनियन के पदाधिकारियों की मांग का ज्ञापन मिला है। उनके द्वारा की मांगो से उच्चाधिकारियों को अवगत कराया दिया है।
इस मौके पर धर्मेंद्र सिंह, होशियार सिंह, सुरेंद्र सिंह, वीरेंद्र लोधी, मनवीर सिंह आदि दर्जनों किसान नेता मौजूद रहे।