किशोर की खुदकुशी के मामले में पांच लोगों पर केस

ग्रेटर नोएडा, 18 अक्टूबर (। ग्रेटर नोएडा की ला गैलेक्सिया सोसाइटी में पंद्रह दिन पहले किशोर द्वारा छत से कूदकर आत्महत्या करने के मामले में नया मोड़ आ गया है।

किशोर की खुदकुशी के मामले में पांच लोगों पर केस

ग्रेटर नोएडा, 18 अक्टूबर (। ग्रेटर नोएडा की ला गैलेक्सिया सोसाइटी में पंद्रह दिन पहले
किशोर द्वारा छत से कूदकर आत्महत्या करने के मामले में नया मोड़ आ गया है। परिजनों ने इस


मामले में सोसाइटी की एओए के पदाधिकारियों पर किशोर को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप
लगाया है। पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।


सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र की ला गैलेक्सिया सोसाइटी में रहने वाले शकील के 16 वर्षीय बेटे फैजान ने
चार अक्तूबर को फ्लैट के बाथरूम की खिड़की से कूदकर जान दे दी थी। सोसाइटी के सुरक्षाकर्मियों


और एओए पदाधिकारियों ने किशोर पर पार्किंग में खड़ी बाइक से पेट्रोल चोरी करने का आरोप
लगाया था। वहीं, परिजनों का कहना है कि किशोर अपनी बाइक से स्कूटी में डालने के लिए पेट्रोल


निकाल रहा था, लेकिन सोसाइटी के इन लोगों ने किशोर को चोर बताते हुए उसे सभी के सामने
बेइज्जत किया। इससे परेशान होकर छात्र ने छत से कूदकर जान दे दी। परिजनों ने किशोर को


आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने परिजनों की शिकायत
पर संतोष मिश्रा, टीएन उपाध्याय, आकाश, अशोक गुप्ता और विकास के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया


है। सूरजपुर कोतवाली प्रभारी अवधेश प्रताप सिंह का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है। जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।