विपक्ष के भारी हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित

नई दिल्ली, 19 जुलाई ( संसद में महंगाई के मुद्दे पर विपक्ष ने मानसून सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को भी भारी हंगामा किया जिसके कारण सदन नहीं चल पाया और कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी गईं।

विपक्ष के भारी हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित

नई दिल्ली, 19 जुलाई। संसद में महंगाई के मुद्दे पर विपक्ष ने मानसून सत्र के दूसरे दिन मंगलवार
को भी भारी हंगामा किया जिसके कारण सदन नहीं चल पाया और कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी गईं।


भोजनावकाश के बाद पीठासीन अधिकारी किरीट सोलंकी ने जैसे ही सदन की कार्यवाही आरंभ की विपक्ष के सदस्य
नारे लगाते हुए और हाथों में तख्तियां लेकर सदन के बीचोंबीच आकर हंगामा करने लगे। सदस्यों ने सुबह में भी


हंगामा किया था जिसके कारण सदन की कार्यवाही दो बजे तक के लिए स्थगित की गई थी।
सदन में जारी भारी हंगामे के बीच पीठासीन अधिकारी ने जरूरी कागजात सदन के पटल पर रखवाए। उन्होंने


सदस्यों से हंगामा नहीं करने का आग्रह किया और कहा कि उन्हें अपनी सीटों पर जाकर कार्यवाही शांतिपूर्वक चलने
देने में मदद करनी चाहिए।

उन्होंने सदस्यों से कहा कि सदन चर्चा के लिए बना है और जनता ने उन्हें अपने मुद्दे सदन में उठाने के लिए
चुनकर भेजा है इसलिए सदस्यों को गरिमा पूर्ण तरीके से संसद में होने वाली चर्चा में भाग लेना चाहिए। सदस्यों ने


उनकी एक नहीं सुनी और हंगामा करते रहे तो उन्होंने सदन की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित कर दी।