जवानों की भर्ती में जाति पूछने की व्यवस्था पहले से चली आ रही है : राजनाथ सिंह
नई दिल्ली, 19 जुलाई ( रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने तीनों सेनाओं में अग्निपथ योजना के तहत भर्ती के लिए उम्मीदवारों की जाति पूछे जाने के बारे में विपक्ष द्वारा उठाये जा रहे
नई दिल्ली, 19 जुलाई रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने तीनों सेनाओं में अग्निपथ योजना के तहत भर्ती के
लिए उम्मीदवारों की जाति पूछे जाने के बारे में विपक्ष द्वारा उठाये जा रहे सवालों पर स्पष्ट किया है कि अब कोई
नई व्यवस्था नहीं की गयी है और यह व्यवस्था पहले से ही चली आ रही है। सिंह ने संसद भवन परिसर में इस
बारे में पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा, ‘‘यह पूरी तरह अफवाह है जो पहले थी वही व्यवस्था अब है।
आजादी के पहले से यही व्यवस्था चली आ रही है, उसमें कहीं कोई परिवर्तन नहीं हुआ है।” दोबारा पूछे जाने पर
उन्होंने कहा, ‘‘पहले वाली व्यवस्था ही अब है और मुझे नहीं लगता इस पर और अलग से कोई स्पष्टीकरण देने की
जरूरत है।” उनसे पूछा गया था कि अग्निपथ योजना के तहत जाति प्रमाण पत्र मांगा जा रहा है क्या आप इस पर
कुछ कहेंगे। उल्लेखनीय है कि विपक्षी दल जवानों की भर्ती के लिए लायी गयी नई योजना अग्निपथ के तहत
आवेदन पत्र में उम्मीदवार की जाति पूछे जाने को लेकर सवाल उठा रहे हैं।