विवाह के बंधन में बँधे फिल्म अभिनेता गौरव पोरवाल

एस एस राजा ( फिल्म निर्माता और निर्देशक ) ने इस शुभ अवसर पर पहुँच कर वर बधू को शुभ आशीर्वाद प्रदान किया।  शादी में शूट आउट एट इटावा सफारी की  एक्टर मानसी नरूला और संदीप यादव भी मौजूद रहे

विवाह के बंधन में बँधे फिल्म अभिनेता गौरव पोरवाल
विवाह के बंधन में बँधे फिल्म अभिनेता गौरव पोरवाल  
  इटावा उत्तर प्रदेश फिल्म अभिनेता गौरव पोरवाल जिनका होम टाउन  इटावा उत्तर प्रदेश में हैं आज परिणय सूत्र के शुभ बंधन में बंध गए उनकी शादी औरैया की सौम्या पोरवाल से हुई जो पेशे से शिक्षक हैं।

गौरव पोरवाल इससे पहले फिल्म शूट आउट एट इटावा सफारी, आमलेट, में कम कर चुके इसके अलावा बहुत से वीडियो एल्बम में भी अपनी अभिनय प्रतिभा दिखा चुके हैं। हाल में ही उन्होंने आवारगी फिल्म में काम किया जिसकी शूटिंग अभी बाकी है।एस एस राजा ( फिल्म निर्माता और निर्देशक ) ने इस शुभ अवसर पर पहुँच कर वर बधू को शुभ आशीर्वाद प्रदान किया।  शादी में शूट आउट एट इटावा सफारी की  एक्टर मानसी नरूला और संदीप यादव भी मौजूद रहे