शीघ्र सुचारू होगा गौशाला में बायोगैस प्लांट

नगर स्थित कान्हा गौशाला में स्थापित हो रहा बायोगैस प्लांट शीघ्र ही सुचारु होगा। बायोगैस प्लांट से प्राप्त एनर्जी से विद्युत आवश्यकताओं को पूरा किया जाएगा।

शीघ्र सुचारू होगा गौशाला में बायोगैस प्लांट

स्याना/बुलंदशहर (आशीष कुमार) :
नगर स्थित कान्हा गौशाला में स्थापित हो रहा बायोगैस प्लांट शीघ्र ही सुचारु होगा। बायोगैस प्लांट से प्राप्त एनर्जी से विद्युत आवश्यकताओं को पूरा किया जाएगा। उपरोक्त जानकारी देते हुए अधिशासी अधिकारी सेवाराम राजभर ने बताया कि बायोगैस प्लांट की स्थापना कान्हा गौशाला में एकत्रित गोबर के सदुपयोग की तरफ एक कदम है।

जिससे गौशाला में विद्युत आपूर्ति की समस्या समाप्त होगी,साथ ही गौशाला आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर होगी। मीडियाकर्मियों के सामने उन्होंने उक्त प्लाट का डेमो कराकर दिखाया। बायोगैस प्लांट से प्राप्त एनर्जी से इंजन सुचारू होने के बाद विद्युत आपूर्ति सुचारू देखी गई। कान्हा गौशाला में उच्च स्तर की व्यवस्थाएं की जा रही हैं। नगरपालिका परिषद स्याना द्वारा संचालित कान्हा गौशाला एक आदर्श गौशाला के रूप में साबित होने के संकेत मिल रहे हैं।

बायोगैस प्लांट से प्राप्त एनर्जी से उत्पन्न विद्युत आपूर्ति गौशाला में जलापूर्ति में सहायक सिद्ध होगी। गोवंशों को गर्मी में विद्युत पंखों के लिए आवश्यक आपूर्ति भी बायोगैस प्लांट से सहायक सिद्ध होगी। गौशाला में प्रकाश व्यवस्था भी विद्युत आपूर्ति के जरिए संभव होगी, हालांकि उक्त सुविधाएं गौशाला में अभी भी प्रचलन में है, परंतु उसके लिए गौशाला को विद्युत बिल अदा करना पड़ता है।

बायोगैस प्लांट के जरिए प्राप्त होने वाली विद्युत एनर्जी आत्मनिर्भरता की ओर होने से विद्युत बिल के खर्चे से भी निजात मिलेगी।