चेतना का प्रयास धीरे धीरे ला रहा है रंग
स्योहारा : आत्म निर्भर समाजिक संस्थान "चेतना (रजिस्टर्ड) का प्रयास अब धीरे,धीरे रंग ला रहा है। संस्थान के अनुरोध पर आज बुधवार को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अपर निदेशक मुरादाबाद दिनेश कुमार यहांस्योहारा सामुदायिक स्वास्थ्य
स्योहारा : आत्म निर्भर समाजिक संस्थान "चेतना (रजिस्टर्ड) का प्रयास अब धीरे,धीरे रंग ला रहा है। संस्थान के अनुरोध पर आज बुधवार को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अपर निदेशक मुरादाबाद दिनेश कुमार यहांस्योहारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचे
जहां उन्होंने केंद्र के निरीक्षण के साथ साथ "चेतना"के पदाधिकारियों से एक घन्टे की मुलाक़ात करके हेपेटाइटिस बी और सी के चिकित्सा शिविर आयोजित करने की राह आसान कर दी। जिसके लिए "चेतना" संस्थान काफी समय से प्रयत्नशील रहा है।
अपर निदेशक ज़िला स्तर के स्वास्थ्य अधिकारियों और स्योहारा स्वास्थ्य कर्मियों को तीन दिन के भीतर "चेतना" द्वारा आयोजित चिकित्सा शिविर का प्लान तैयार करने के निर्देश जारी किये हैं।