सलामतपुर में हुआ पंचायत स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन
अनूपशहर:अनूपशहर क्षेत्र के सलामतपुर उच्च प्राथमिक विद्यालय में न्याय पंचायतस्तरीय खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष किशनपालसिंह राघव रहे।
आज का मुद्दा)
अनूपशहर:अनूपशहर क्षेत्र के सलामतपुर उच्च प्राथमिक विद्यालय में न्याय पंचायतस्तरीय खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष किशनपालसिंह राघव रहे।
उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि खेलकूद प्रतियोगिताओं से बच्चों का शारीरिक व मानसिक विकास होता है। इस तरह की खेलकूद प्रतियोगिताएं स्कूलों में होती रहनी चाहिए।
खेल प्रतियोगिता में जूनियर स्तर पर बालक वर्ग दौड़ 800 मी० में संदीप सिरौराबांगर प्रथम रहा। 400 मी० में रेवती मौजपुर,200 मी०में तेजवीर गरहरा,100 मी० में विशाल चौधरी मौजपुर प्रथम रहे।
बालक वर्ग दौड़ प्राथमिक स्तर पर 200 मीटर में तेजवीर गरहरा प्रथम, तथा शिवम तोरई बांगर द्वितीय रहे।
बालिकाओं की खो-खो प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में सलामतपुर प्रथम व बच्चीखेडा द्वितीय रहे।
प्राथमिक स्तर की दौड़ प्रतियोगिता में बालिका वर्ग 100 मीटर में जगवती तोरई बांगर प्रथम,पायल सलामतपुर द्वितीय स्थान पर रही।
दौड़ 200 मीटर बालिका वर्ग में संजना सलामतपुर प्रथम तथा जगवती तोरई बांगर द्वितीय रहीं।
लंबी कूद बालक वर्ग में गौरव प्रथम,
तथा अंकुर नेतानगर द्वितीय स्थान पर रहे।
जूनियर स्तर में ऊंचीकूद में शिवम सलामतपुर प्रथम तथा कौशल बच्चीखेडा रहे।
ऊंचीकूद प्राथमिक स्तर पर अंकुर नेतानगर प्रथम रहे। खो-खो में बालक व बालिका वर्ग में सलामतपुर की टीम विजेता घोषित हुई। कबड्डी में भी बालक
बालिका दोनों वर्गों में सलामतपुर की टीम विजयी घोषित हुई। प्रतियोगिता आयोजन में हेमंत शर्मा, अमित गुप्ता, राजकुमार राघव, ब्रह्मप्रकाश,विनीत पंवार,
लौकेश कुमार, व्यायाम शिक्षक राजेश कुमार, कपिल गुप्ता, राजेंद्र सिंह, गुंजन, रुक्मिणी,रितु रानी, विजय रानी आदि उपस्थित रहे।