सातवें आसमान पर टमाटर के साथ हरी सब्जियों के दाम

नोएडा, 20 जुलाई (सब्जियों की कीमतों में बढ़ोतरी को देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि आम लोगों के थाली का स्वाद भी अब फीका हो गया है।

सातवें आसमान पर टमाटर के साथ हरी सब्जियों के दाम

नोएडा, 20 जुलाई सब्जियों की कीमतों में बढ़ोतरी को देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा
कि आम लोगों के थाली का स्वाद भी अब फीका हो गया है। टमाटर के बाद अब शहर में लहसुन और


अदर 250 से 300 रुपये के पार हो चुका है। वहीं सब्जी मंडी में भी लहसुन 150 और अदरक 250 रुपये


किलों के हिसाब के बिक रहा है। दरअसल बाढ़ और बिते कुछ दिनों हुई जोरदार बारिश के चलते
सब्जियां, फसलें सब बुरी तरह से खराब हो चुकी है।


नतीजन ये हो रहा है कि ऐसे में सब्जियों की कीमतें सातवें आसमान पर जा पहुंची है। बाजारों में सब्जी
लेने के लिए पहुंचे लोग हैरान और चिंतित हैं कि अचानक सब्जियों के दाम इतने क्यों बढ़ गए। इसके


उलट सब्जियों के बढ़ते दामों की वजह से सीधे उनके महीने भर के बजट पर असर पड़ता दिखाई दे रहा
है। फेज-2 स्थित सब्जी मंडी में व्यापारी नरेश शर्मा का कहना है कि अदरक काफी खराब वैराइटी में आ


रहा है, जिसके चलते व्यापारी अच्छा अदरक महंगे दाम से खरीद रहे है। वहीं आवक कम होने के चलते
भी दाम बढ़े गए है।


आचारी आम 150 रुपए प्रतिकिलो
सब्जियों के साथ-साथ कच्चे आम की कीमत में भी भारी उछाल आया है।

सब्जी मंडी में आचारी आम
70 से 80 रुपए प्रति किलो बिक रहा है, जबकि आचारी आम महंगा होने के कारण वो बाजार में ज्यादा

बिक नहीं है। यदि कोई ठेले वाला आम लेकर पहुंच रहा है तो वह 120 से 150 रुपए प्रति किलो तक
दाम बता रहा है। जिसे खरीदना आम जनता की पहुंच से दूर की बात है।


सूखे मसालों की कीमत आसमान छूने लगी, 40 फीसदी दाम बढ़े
सूखे मसालों की दाम पिछले एक महीने में 40 प्रतिशत तक बढ़ गए है।

अप्रैल महीने में कीमत को
जुलाई महीने की कीमत से तुलना की गई है.

इसके तहत जीरा अप्रैल में 300 रुपये में था, वह जुलाई में
700 रुपये पर पहुंच गया है। इसी तरह हल्दी 100 रुपये में थी जो अब 160 रुपये में पहुंच गई है। लौंग


600 रुपये में थी वह जुलाई में 1200 रुपये में पहुंच गई है। छोटी इलायची 800 रुपये से बढ़कर 1400


रुपये में और बड़ी इलायची 600 रुपये से बढ़कर जुलाई में 900 रुपये में पहुंच गई है। इसी तरह सौंफ
अप्रैल में 250 रुपये कीमत में थी जो जुलाई में 400 रुपये में पहुंच गई है।