सालाबाद में धूमधाम से निकाली गई कलश यात्रा भागवत सरस कथा का हुआ शुभारम्भ

शिकारपुर : छतारी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सालाबाद में नौ दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया गया है जिसमें परिक्षत महाराज चोब सिंह सूर्यवंशी, सोमवती, यज्ञपति बच्चू सिंह, उमा देवी को भागवत कथा कराने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है

सालाबाद में धूमधाम से निकाली गई कलश यात्रा भागवत सरस कथा का हुआ शुभारम्भ

आज का मुद्दा

शिकारपुर : छतारी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सालाबाद में नौ दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया गया है

जिसमें परिक्षत महाराज चोब सिंह सूर्यवंशी, सोमवती, यज्ञपति बच्चू सिंह, उमा देवी को भागवत कथा कराने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है जिसके उपलक्ष्य में कलश यात्रा निकाली गई

जिसमें कन्याओं ने कलश लेकर ग्राम पंचायत सालाबाद के पथवारी शिव मन्दिर से लेकर चामुंडा और गांव के सात नलों का पूजन कर पूरे गांव में कलश यात्रा निकाली गई सभी पूजा स्थलों पर पूजा वेद मंत्रों और विधि विधान के साथ पूजा की गई

कलश यात्रा के साथ सात नलों का जल लेकर आने के बाद सभी कलशों को भागवत कथा स्थल और यज्ञ स्थल पर वैदिक मंत्रोच्चार के बीच स्थापित किया गया कलश यात्रा में शामिल कन्याएं व महिलाएं सिर पर कलश लिए हुए चल रही थीं

तो आगे गाजे-बाजे की धुन पर अबीर गुलाल उड़ाते युवा थिरक रहे थे भागवत कथा शास्त्री मिनी आधार चेतन्य और यज्ञाचार्य अंशू चेतन्य ने विधि विधान से पूजन

अर्चन कर भागवत कथा का शुभारम्भ किया जिसमें कप्तान साउंड डिबाई ने भागवत कथा में अपना साउंड की आवाज से श्रद्धालुओं को भाव विभोर कर दिया

कप्तान साउंड का भागवत कथा में बहुत बड़ा सहयोग हैं। जो यह भागवत कथा 23 तारीख से शुरू होकर 31 अगस्त तक विधि विधान के साथ की जाएगी भंडारे का आयोजन एक सितम्बर को किया जाएगा ।