नोएडा की संक्रमण दर छह प्रतिशत तक पहुचीं
नोएडा, 16 अप्रैल ( जिले की कोरोना संक्रमण दर पांच दिनों में लगभग छह प्रतिशत तक पहुंच गई है। वहीं, नए मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है।
नोएडा, 16 अप्रैल ( जिले की कोरोना संक्रमण दर पांच दिनों में लगभग छह प्रतिशत तक पहुंच गई है।
वहीं, नए मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है।
स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार को 70 नए मरीजों की पुष्टि की
है। कोरोना के संदिग्धों की जांच में मामूली इजाफा हुआ है।
जिले में पांच दिनों में 3537 कोरोना संदिग्ध मरीजों की जांच की गई जिसमें से 210 लोग कोरोना संक्रमित पाए
गए। इनमें 50 से ज्यादा की उम्र 18 वर्ष से कम है।
सभी किसी न किसी स्कूल के छात्र हैं। स्कूली छात्र लगातार
कोरोना संक्रमित हो रहे हैं। 10 स्कूलों में कोरोना संक्रमित मरीज मिल चुके हैं।
स्कूल खुलने के बाद से मरीजों की
संख्या लगातार बढ़ी है। स्वास्थ्य विभाग के आंकलन के अनुसार वर्तमान में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों में 20
प्रतिशत से ज्यादा की उम्र 18 साल से कम हैं।
पांच दिनों की संक्रमण दर 5.93 है। इससे पहले के पांच दिनों में संक्रमण दर 1.36 थी। सात अप्रैल से 11 अप्रैल
तक 47 कोरोना संक्रमित मिले, जबकि जांच की संख्या 3446 थी।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील कुमार
शर्मा ने बताया कि कोरोना संदिग्ध मरीजों की जांच नियमित रूप से की जा रही है।
स्कूलों में भी बच्चों की जांच
हुई है। भविष्य में जांचों की संख्या बढ़ाई जाएगी।
रोजाना 7900 संदिग्धों की जांच के निर्देश
कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने की स्थिति में रोजाना 7900 संदिग्धों की जांच के निर्देश शासन पहले ही
दे चुका है, लेकिन वर्तमान में 1000 कोरोना संदिग्धों की भी जांच नहीं हो पा रही है। पिछले पांच दिनों में प्रतिदिन
औसतन 707 मरीजों की ही जांच हो पा रही है।
जिला अस्पताल में कोरोना संदिग्ध मरीजों की संख्या बढ़ी है,
लेकिन प्रतिदिन 300-400 जांचें ही हो पा रही हैं।
पांच दिनों में मिले मरीज
दिन मामले
अप्रैल 16 70
अप्रैल 15 43
अप्रैल 14 44
अप्रैल 13 33
अप्रैल 12 20