सेक्स रैकेट माफियाओं ने पुलिस के ढिले रवैया के कारण शहर में फैला लिया देह व्यापार का मकड़ जाल

नोएडा थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के सलारपुर काला गेट शर्मा डेरी के पास गली में बड़े पैमाने पर मकानों में खुलेआम चल रहा है व्यापार का कारोबार, कुछ दिनों पूर्व में ही पुलिस विभाग के उच्च अधिकारियों ने सलारपुर में बड़े पैमाने पर चल रहे सेक्स रैकेट पर सूचना पाते ही बड़ी कार्यवाही की थी,

सेक्स रैकेट माफियाओं ने पुलिस के ढिले रवैया के कारण  शहर में फैला लिया देह व्यापार का मकड़ जाल

नोएडा थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के सलारपुर काला गेट शर्मा डेरी के पास गली में बड़े पैमाने पर मकानों में खुलेआम चल रहा है व्यापार का कारोबार,

कुछ दिनों पूर्व में ही पुलिस विभाग के उच्च अधिकारियों ने सलारपुर में बड़े पैमाने पर चल रहे सेक्स रैकेट पर सूचना पाते ही बड़ी

कार्यवाही की थी, कार्यवाही होने के कुछ दिन दिनों के पश्चात ही स्थानीय पुलिस की मिलिभगत के करण उसी जगह के सामने मकानों में देह व्यापार का अवैध कारोबार चालू हो गया,


 सूत्रों का  बड़ा दावा है कि पिछली बार विभाग द्वारा कार्यवाही की गई थी उसी जगह के सामने दूसरी बिल्डिंग मैं देह व्यापार चल रहा था लेकिन सेक्स रैकेट माफियाओं को पुलिस द्वारा रेट करने की सूचना मिल गई जिससे मौका मिलते ही  देह व्यापार माफिया

 का गिरोह ​​फरार हो गए, देह व्यापार माफिया द्वारा युवतियों के साथ- नबालिक बच्चियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर  देह व्यापार करा रहे देह व्यापार,

 पुलिस की कार्य प्रणाली को देखा जाए तो गौतम बुद्ध नगर शहर में कमिश्नरी लागू होने के बाद जिले में IPS अधिकारियों का तांता लगा हुआ है लेकिन फिर भी अवैध करोबारों में कोई भी गिरावट नहीं आ रही है, जबकी कार्यवाई के नाम से पहचानी जाने वाली

तेज दरार पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह द्वारा गौतम बौद्ध नगर जिले की कमान संभालने के बाद भी अवैध करोबारों में कोई कमी नहीं आयी, अब देखना यह होगा की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ब भ्रस्ट पुलिस कर्मियों के संरक्षण में नोएडा जैसे हाईटेक शहर में चल

रहे देह व्यापार रैकेट पर कब तक कारवाई कर पाएँगी, क्योंकि दिल्ली के जीबी रोड की तरह बेखौफ होकार देह व्यापार चलने से गांव का माहौल खराब हो रहा है और जिससे  देश का भविष्य बनने वाले बच्चों पर भी इसका प्रभाव पड़ता है देह व्यापार

माफियाओं के चुंगल में 10 से अधिक युवतियां व नबालिक बच्चों  से जबरन लालच दे कर देह व्यापार कराया जा रहा है, आम नागरिक व


अगर देह व्यापार की शिकायत स्थानीय पुलिस से करता भी है तो स्थानिया पुलिस मिलिभगत होने के कारण शिकायतों को अंदाज और अंसुना कर देती है